Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मनपा को जलापूर्ति करने वाला मोडक-सागर जलाशय ओवरफ्लो

सात जलाशयों में ओवरफ्लो होने वाला पहला जलाशय

7 झीलों में जमा हुआ 56.07% पानी
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई को  जलापूर्ति करने वाले मनपा के सात जलाशयों में ओवरफ्लो (Modak-Sagar reservoir overflowing water supply to Municipal) होने वाला मोडक सागर पहला जलाशय बन गया है.  मुंबई एवं पास के जिलों में तीन दिन से हो रही भारी बरसात के कारण सभी जलाशयों में 56.07 प्रतिशत पानी जमा हो गया है. इन जलाशयों से मुंबई के नागरिकों को प्रतिदिन 385 करोड़ लीटर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होती है. आज दोपहर 01.04 बजे से मोडक-सागर जलाशय ओवरफ्लो होकर बहने लगा.
 बीएमसी जल अभियंता विभाग के अनुसार  पिछले अन्य पांच वर्षों की तुलना में इस बार मोडक सागर पहले ही ओवरफ्लो हो गया.  22 जुलाई 2021 को मोडक सागर 03.24 बजे ओवरफ्लो हुआ था. वर्ष 2020 में 18 अगस्त  रात 09.24 बजे, 2019 में 26 जुलाई,. वर्ष 2018 और 2017 दोनों में 15 जुलाई और साल 2016 में 01 अगस्त को ओवरफ्लो हुआ था.
मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाले मनपा के 7 जलाशयों की कुल जल संग्रहण क्षमता 1,44,736.3 करोड़ लीटर (14,47,363 मिलियन लीटर) है, जिसमें आज सुबह 6.00 बजे हुई जनगणना के अनुसार 81152.20 करोड़ लीटर यानी 56.07 प्रतिशत पानी जमा हो गया हैं.

Related Articles

Back to top button