सैफ अली खान का संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया
चोरी का मोटिव नहीं था तो, क्यों किया हमला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. गुरुवार फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध हमलावर को पुलिस ने मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया है. हमलावर बांद्रा से लोकल के जरिए दादर पहुंचा था, जहां उसने एक दुकान से इयरफोन खरीदा. उसके बाद एलटीटी से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस पकड़ कर मध्यप्रदेश रवाना हो गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार उसे मुंबई लाया जा रहा है. (Police Caught the suspected attacker of Saif Ali Khan from Madhya Pradesh)
पुलिस ने बीती रात ही आरोपी की पहचान कर ली थी. दादर की जिस दुकान से आरोपी ने इयरफोन खरीदा था उसे पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की. दुकान की सीसीटीवी फुटेज और रेलवे स्टेशन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मध्यप्रदेश से आरोपी को हिरासत में ले लिया.
इस बीच करीना कपूर खान के बयान से पुलिस की थ्योरी मेल नहीं खा रही है. पुलिस का मानना है कि चोरी के उद्देश्य से यह हमला किया गया है. वहीं करीना कपूर का बयान है कि बगल में रखी ज्वेलरी को उसने हाथ तक नहीं लगाया. इससे संदेश उत्पन्न होता है कि सैफ अली खान पर हमले का उद्देश्य दूसरा भी हो सकता है. फिलहाल जिसको हिरासत में लिया गया है उसे पुलिस संदिग्ध मान कर चल रही है.
उससे पहले पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीर करीना कपूर और सैफ अली खान को दिखाया था, लेकिन दोनों ने कहा कि इनमें से वह नहीं है. इसलिए पुलिस ने इस बार संदिग्ध हमलावर की तस्वीर जारी नहीं की. उसे अपने चैनल के जरिए आरपीएफ, जीआरपी सब जगह सर्कुलेट किया.