खतरे के निशान के उपर बह रही नदियां
महाराष्ट्र में बाढ़ के खतरे को देखते हुए एलर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. राज्य भर में हो जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के बीच अब बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. राज्य की सावित्री, गांधारी, काल, उल्हास, अंबा, कुंडलिका, पातालगंगा नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं.(Alert in view of flood threat in Maharashtra) हालांकि नदियों के उफान के कारण बढ़ते खतरे को देखते हुए इन जिलों में एनडीआरएफ (NDRF)और एसडीआरएफ(SDRF) की टीमें तैनात कर दी गई हैं.
गुरुवार को तीन जिलों पालघर, नासिक और पुणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश की संभावना है. मुंबई के साथ-साथ ठाणे को भी ऑरेंज अलर्ट दिया गया है, इस जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. मुंबई को जलापूर्ति करने वाले मोडक सागर जलाशय भी भर कर बहने लगा है. जलाशय के आस पास रहने वाले लोगों पर बाढ़ का खतरे को देखते हुए चेतावनी दी गई है. इसी तरह बारिश होती रही तो जलाशयों के सभी गेट खोलने पड़ सकते हैं. जिससे पानी दूसरे इलाकों में फैलने का ड़र बना हुआ है.
पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन के साथ-साथ दक्षिण ओडिशा तटीय क्षेत्र में बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण, कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है और ज्यादातर मुंबई सहित राज्य भर में भारी से बहुत भारी बारिश हुई है.