
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई.भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मुंबई जिले के (Leaders engaged in the darshan of Maa Durga with family) महामंत्री दीपक सावंत सपत्नी वर्ली विधान सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालगोविंद तिवारी सपत्नी ने वर्ली विधान सभा परिसर में स्थापित माता रानी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
उक्त तस्वीर में दुर्गा माता बाल गोपाल नवरात्रि उत्सव मंडल आकांक्षा सोसाइटी में दोनों भाजपा पदाधिकारी का श्री राम नामी शॉल देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए मंडल अध्यक्ष अतीत मयेकर एवं अन्य कार्यकर्ता.