Breaking Newsमुंबई

बिना उद्घाटन आज से शुरु हो जाएगी नवी मुंबई मेट्रो

देखें किराए की लिस्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Good News नवी मुंबई. पिछले पांच महीने से उद्घाटन की प्रतीक्षा में रूकी नवी मुंबई मेट्रो Navi Mumbai Metro) का आज बिना उद्घाटन के शुरू कर दी जाएगी. नवी मुंबई के लोग बेसब्री से नवी मुंबई के बेलापुर से पेंडर तक मेट्रो के उद्घाटन का इंतजार कर रहे थे. (Navi Mumbai Metro will start from today without inauguration) 

 

मेट्रो का उद्घाटन के लिए कई  तारीख फिक्स की गई  लेकिन हर बार नागरिकों को निराशा ही मिलती थी. अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नवी मुंबई के नागरिकों की परेशानी को समझते हुए बिना उद्घाटन किए  आज यानी (17 नवंबर) से नवी मुंबई मेट्रो शुरू करने का फैसला किया है.

मुख्यमंत्री शिंदे की इस घोषणा के बाद नवी मुंबई वासियों में खुशी की लहरि है. बेलापुर से पेंडर तक मेट्रो की दूरी सफर 11.10 किमी है. जिसे मात्र कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा.

नवी मुंबई मेट्रो आखिरकार कल (शुक्रवार) से पेंडर से बेलापुर टर्मिनल और बेलापुर टर्मिनल से पेंडर के बीच दोपहर 3.00 बजे शुरू होगी और आखिरी मेट्रो का समय रात 10.00 बजे रखा गया है. 18 नवंबर 2023 से पहली मेट्रो पेंडर से बेलापुर टर्मिनल और बेलापुर टर्मिनल से पेंडर के बीच सुबह 06.00 बजे से शुरू होगी. दोनों तरफ से मेट्रो का आखिरी चक्कर रात 10.00 बजे होगा. इस मार्ग पर मेट्रो ट्रेन 15 मिनट पर चलाई जाएगी. नवी मुंबई मेट्रो में कुल 11 स्टेशन हैं, एक मेट्रो में एक साथ  1100 नागरिक सफर कर सकते हैं.

ऐसा रहेगा किराया 

– 0 से 2 किमी दूरी तक  10 रुपये 

– 2 से 4 किमी दूरी तक 15 रुपये 

– 4 से 6 किमी दूरी तक 20 रुपये 

– 6 से 8 किमी दूरी के लिए 25 रुपये 

-:8 से 10 किमी के लिए  30 रुपये 

– 10 किमी से अधिक दूरी के लिए 40 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

Related Articles

Back to top button