Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

तुमको भी उसी जमीन में गाड देंगे, ओवैसी को शिवसेना की धमकी

ओवैसी के बयान पर भड़के संजय राउत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. एमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी (Akbaruddin Owaisi) ने औरंगाबाद का दौरा किया और औरंगाबाद दरगाह के साथ औरंगजेब की कब्र पर कलमा पढ़ा.औरंगजेब की कब्र पर जाने से शिवसेना नेता संजय राउत Sanjay Raut threaten to owaisi) सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि औरंगज़ेब की तरह तुमको भी उसी कब्र में गाड दिया जाएगा.
 अकबरुद्दीन ओवैसी ने लाउड स्पीकर के मुद्दे पर राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि
एक कुत्ता है, भौंक रहा है, जो कुछ भी वह भौंक रहा है उसे भौंकने दो, कुत्तों का काम भौंकना है.शेर का काम है चुपचाप जाना.  कुछ भी मत बोलिए, समय और परिस्थितियों को समझो, उनके झांसे में न आएं. उसने जाल फेंका है. वे आपको फंसाना चाहते हैं. मूर्ख मत बनो शांत रहो.
 गुरुवार को औरंगाबाद में औरंगजेब के मकबरे के दर्शन करने पहुंचे अकबरुद्दीन ओवैसी के विवादित बयान से महाराष्ट्र का माहौल गर्म हो गया है.
ओवैसी के इस बयान पर  शिवसेना समेत अन्य राजनीतिक दलों ने ओवैसी पर निशाना साधा है. शिवसेना नेता संजय राउत ने ओवैसी को सीधी चेतावनी दी है. राउत ने कहा है कि तुम्हें उसी कब्र में गाड दिया जाएगा.
संजय राउत ने कहा, औरंगजेब की कब्र के दर्शन कोई रस्म नहीं हो सकती. वह अक्सर संभाजी नगर आता है और औरंगजेब के मकबरे के सामने घुटने टेकता था. इससे अगर महाराष्ट्र में अशांति पैदा करने वाली कोई घटना ओवैसी की राजनीति की तरफ इशारा कर रही है. राउत ने कहा कि मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि औरंगजेब का मकबरा महाराष्ट्र की धरती पर मराठों ने बनवाया है, हमने उसे मिट्टी में दफन किया है इस मुगल राजा ने महाराष्ट्र पर चढ़ाई की, आज तुम उसी कब्र पर आकर  प्रार्थना कर रहे हो, किसी दिन तुमको भी उसी कब्र में गडना होगा.
 राउत ने कहा, औरंगजेब कोई महान संत नहीं था, वह एक हमलावर था. उसने महाराष्ट्र पर आक्रमण किया. उसने महाराष्ट्र में मंदिरों और पूजा स्थलों को नष्ट किया था. अब महाराष्ट्र आना और उसी औरंगजेब की कब्र पर इबादत करना… ये महाराष्ट्र को चुनौती देने जैसा है. खैर हमने चुनौती स्वीकार की है. इसी मिट्टी में हमने औरंगजेब को दफना दिया था. जो औरंगजेब के भक्त हैं जो राजनीति कर रहे हैं, उनका भी यही हाल होगा.

Related Articles

Back to top button