Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

प्रेम प्रसंग में फंसे भाजपा नेता गणेश नाईक

लिव इन रिलेशनशिप की महिला ने मांगा संपत्ति में अधिकार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नवी मुंबई. नवी मुंबई पर एक क्षत्र राज करने वाले भाजपा (Bjp leader)  नेता गणेश नाईक(Ganesh Naik trapped in love affair) पर प्रेम प्रसंग का ग्रहण लग गया है. दीपा चव्हाण नामक महिला ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री और पुलिस को पत्र लिखकर गणेश नाईक से अपने 15 साल के बच्चे की जान की गुहार है. महिला ने कहा है कि गणेश नाईक उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं. उसके बच्चे के बायोलॉजिकल फादर हैं. अब वे मुझे और बच्चे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
 गणेश नाईक कभी शिवसेना में थे. शिवसेना से मोह भंग हो गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस में चले गए और अब वे भाजपा में है. वे जिस पार्टी में जाते हैं नवी मुंबई की सत्ता पर उस पार्टी का शासन हो जाता है. लेकिन अब अब एक प्रेम प्रसंग उनके राजनीतिक कैरियर पर ग्रहण लग गया है.
 क्या है दीपा चव्हाण के आरोप
 दीपा चव्हाण ने कहा कि वह 1993 से गणेश नाईक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में है. वह नेरुल के सीब्रिज टॉवर सेक्टर 16 में रहती है. पिछले कुछ दिनों से उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री रहते हुए गणेश नाईक ने लाइसेंस निकाल कर दिया था.दीपा ने गणेश नाईक के साथ अपनी और बच्चे की तस्वीर जारी की है.
 दीपा को संपत्ति में चाहिए अधिकार, नाईक का नाम
महिला का कहना कि उंचे पद पर रहने के कारण वह गणेश नाईक से भयभीत थी. लेकिन अपने बच्चे के अधिकार के लिए उसे समाज के सामने सच्चाई से पर्दा हटाना पड़ा है. गणेश नाईक हमारे बच्चे के बायोलॉजिकल पिता हैं. मेरे बच्चे को नाईक की संपत्ति में अधिकार के साथ उनका नाम भी चाहिए.
इससे पहले रांका नेता धनंजय मुंडे भी इसी तरह के विवाद में फंस गए थे. हालांकि उन्होंने सच को स्वीकार किया. कांग्रेस के दिवंगत नेता नारायण दत्त तिवारी को अपने उम्र के अंतिम पड़ाव पर लिव इन रिलेशनशिप को स्वीकार करना पड़ा था.

Related Articles

Back to top button