Breaking Newsमुंबईसोशल

मुंबई पुलिस परिकल्पना संडे स्ट्रीट की भारी डिमांड

अब संडे स्ट्रीट में शामिल की गई 13 सड़कें

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे (Sanjay panday) ने मुंबईकरों को स्ट्रेस फ्री (stress Free) करने के लिए 6 सड़कों पर सुबह 6 बजे से 10 बजे तक यातयात बंद करने का फैसला किया था. यहां पर लोग योगाभ्यास, साइकिलिंग,  खेल कूद, मनोरंजन कर तनाव मुक्त हो सकते हैं. उनकी इस परिकल्पना को शुरु होने से पहले भी भारी डिमांड (Mumbai Police Sunday Street huge demand) आ रही रही है. जिसे स्वीकार करते हुए कमिश्नर ने 6 सड़कों के बदले 13 सड़कों को संडे स्ट्रीट में शामिल कर दिया है. लोगों की मांग पर समय में भी बदलाव कर दिया गया है. मुंबई पुलिस ने अब सुबह 8 बजे से 11 बजे तक सड़कों को बंद रखने का निर्देश दिया है. सड़कों पर तनाव मुक्त होने के लिए आने वाले लोगों को पुलिस ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी है. पुलिस ने कहा कि इन स्थानों पर एंबुलेंस के अलावा टॉयलेट की भी सुविधा उपलब्ध कराई गई है.  पुलिस ने व्यावसायिक विज्ञापन, लाउडस्पीकर, राजनीतिक व धार्मिक कार्यक्रम, धूम्रपान, शराब पीने और कचरा फेंकने के लिए मना किया है.

इन सड़कों को किया संडे स्ट्रीट में शामिल

1,  मरीन ड्राइव- डोरभाई टाटा रोड़ नरीमन प्वाइंट, मुरली देवड़ा चौक से एनसीपीए आखिर छोर तक , दूरी 1.7 किमी

2, बांद्रा ,कार्टर रोड ऑटर क्लब से सीसीडी दूरी 2 किमी लंबा 30 मीटर चौड़ा

3, गोरेगांव, माइंड स्पेस बैक रोड, इलेक्ट्रिक पोल 018 से जिमि योगिराज मार्ग तक दूरी 500 मीटर लंबा 60 फुट चौड़ा

4, डीएन नगर, लोखंडवाला मार्ग, समर्थ नगर म्हाडा टॉवर से जोगर्स पार्क दूरी 600 मीटर लंबा 30 फुट चौड़ा

5, मुलुंड, तानसा पाइप लाइन, मुलुंड गोरेगांव लिंक रोड से तानसा पाइप लाइन वीना नगर दूरी 2.5 किमी लंबा 4 मीटर चौड़ा

6, विक्रोली, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे विक्रोली ब्रिज, सर्विस रोड साऊथ चैनल से घाटकोपर ब्रिज सिग्नल तक दूरी 2.5 किमी लंबा 14 मीटर चौड़ा.

इसके अलावा ओशिविरा मिल्लत नगर के पीछे का मार्ग लंबाई 800 मीटर, दहिसर पश्चिम रंगनाथ केसरकर मार्ग 500 मीटर, बोरीवली पश्चिम गोराई रोड 1,200 मीटर, गोरेगांव पश्चिम 500 मीटर को भी संडे स्ट्रीट में शामिल किया गया है. यह सड़कें आम नागरिकों के लिए सुबह 8 से 11 बजे तक ट्रैफिक मुक्त रहेंगी.

 

Related Articles

Back to top button