Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

बीच कैंडी सोसायटी के 12वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी

सिलेंडर ब्लास्ट के बाद भड़की आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भूलाभाई देसाई रोड स्थित बीच कैंडी सोसायटी ( Fire in beach candy Society) के 12 मंजिला पर भीषण आग लग गई है. दमकल के वाहनों को आग बुझाने के लिए लगाया गया है. आग के कारण इमारत में धुआं फैल गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दमकल जवान इमारत में फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं. अब तक दो लोगों को बचाया गया है. (Fierce fire broke out on the 12th floor of Beach Candy Society, several fire engines were engaged in extinguishing the fire)

मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार बीच कैंडी अस्पताल के पास 15 मंजिला बीच कैंडी सोसायटी के 12 मंजिल के एक फ्लैट में आग रात 10. 30 बजे आग लगी थी. आग की चपेट में दो फ्लैट आ गये हैं. फायर ब्रिगेड ने इसे दो लेवल की आग घोषित कर दिया है. आग लगने के कारण इमारत में धुआं फैल गया है. जिससे बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है. इमारत में अफरा तफरी का माहौल है. आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. दमकल विभाग के अनुसार सिलेंडर ब्लास्ट भी हुआ है.

Fire breaks out at beach candy Society pader Road

इमारत को खाली कराया

दमकल विभाग के अनुसार घर में आग के गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया है. फिलहाल पूरी इमारत को खाली करा लिया गया है. दमकल के दो लाइने आग बुझाने में लगी हैं. 8 फायर इंजन, फायर टैंकर के साथ अन्य उपकरण लगाए गए हैं. अभी किसी के घायल होने का समाचार नहीं है. आग को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है.

Related Articles

Back to top button