स्वरोजगार के लिए 27 हजार महिलाओं को यंत्र सामग्री योजना का सीएम ने किया शुभारंभ, ब्रांडिंग, मार्केटिंग करने का दिया निर्देश
बीएमसी को लूटने के आरोप पर ठाकरे परिवार पर बोला हमला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई महानगरपालिका की तरफ से महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन, आटा चक्की, मसाला चक्की वितरित करने की योजना का आज मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों शुभारंभ किया गया. मुंबई एकनाथ शिंदे ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि इस यंत्र सामग्री से तैयार होने वाले प्रोडक्ट की ब्रांडिंग और मार्केटिंग करने की जिम्मेदारी मनपा और महिला बाल कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले स्किल डेवलपमेंट मंत्री के जरिए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मनपा के डिपॉजिट को लूटने के आरोप पर ठाकरे परिवार को निशाने पर लिया.( CM inaugurated 27 thousand women for self-employment, gave instructions for branding, marketing)
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग आरोप लगाते हैं कि सरकार महानगरपालिका के डिपॉजिट को खत्म कर रही है. सरकार मनपा को कंगाल कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे आने के बाद मुंबई में हजारों करोड़ रुपए की विकास योजनाएं चलाई जा रही हैं. सड़क हो या सौंदर्यीकरण, स्वास्थ्य करोड़ों रुपए के काम हो रहे हैं. इसके बाद भी मनपा का 11,000 करोड़ रुपए से अधिक पैसा डिपॉजिट में बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विकास भी हो रहा है और डिपॉजिट भी बढ़ रहा है. अब पता चल रहा है कि हजारों करोड़ रुपए कहां जाते थे. जो अब तक मनपा को लूटते रहे उन्हें जनता के सामने हिसाब देना होगा.
बीएमसी के योजना विभाग ने जरूरतमंद महिलाओं से यंत्र सामग्री का लाभ लेने के लिए आवेदन मंगाए थे.65000 महिलाओं ने आवेदन दिया था जिसमें से 27,000 को इसके लिए पात्र पाया गया. इस अवसर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सहित भाजपा, शिवसेना के सभी विधायक और नेता उपस्थित थे.
12,482 महिलाओं को घरेलू आटा चक्की
12,632 महिलाओं को सिलाई मशीन
1,917 महिलाओं को मसाला कुटाई मशीन का प्रमाणपत्र दिया गया.