Breaking Newsमुंबई

भायखला स्थिति मदनपाडा में बैटरी की दुकान में विस्फोट के बाद लगी आग

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर रवाना

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Fire breaks out at madanpada मुंबई. भायखला के मदनपाडा स्थिति बैटरी की दुकान में विस्फोट के बाद आग लग गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. (Fire breaks out after explosion in battery shop in Byculla, Madanpada)
 मुंबई फायर ब्रिगेड के अनुसार बुधवार रात 8.15 बजे अल रेयान टावर के पास लोहाकी चाल में आग लगने की खबर के बाद फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस और बेस्ट को मौके पर रवाना किया गया है. प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक एक मंजिल बैटरी शाप में रखी बैटरी में विस्फोट होने की सूचना मिली थी. आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है.
  आग बढ़ते देख उसे एक लेवल की आग घोषित किया गया है. हालांकि अभी तक जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है. मुंबई में इस महीने आग की यह चौथी बड़ी घटना है. गोरेगांव जय भवानी एसआरए इमारत में लगी आग में 8 लोगों की मौत हो गई थी. 49 लोग घायल हुए थे. इसी तरह तीन दिन पहले बोरीवली के वीना संतूर इमारत में आग लगने से मां और बेटे की मौत हो गई थी. इस आगजनी में घायल तीन का अब भी इलाज चल रहा है.

Related Articles

Back to top button