Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईशिक्षा
आज से खुलेंगे स्कूल पहले दिन मनेगा प्रवेशोत्सव
फूल देकर विद्यार्थियों का होगा स्वागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र भर में कक्षा एक से 12 वीं तक के स्कूल सोमवार 13 जून से खुल जाएंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों में विद्यार्थियों की प्रत्यक्ष उपस्थिति अनिवार्य होगा. राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल के पहले दिन प्रवेशोत्सव (Today the school will open on the first day, the entrance festival will be celebrated) मनाने का निर्णय लिया है. पहले दिन स्कूल पहुंचने वाले छात्रों का फूल देकर स्वागत किया जाएगा. शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि इस दिन स्कूलों में कम से कम एक अधिकारी को स्कूल जाकर छात्रों एवं शिक्षकों के बीच जागरूकता बढ़ाना चाहिए.
क्षिक्षा विभाग ने सर्कुलर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों में एक अधिकारी की मौजूदगी हो. अधिकारी की उपस्थिति में स्कूल आने वाले छात्रों को पुष्प देकर स्वागत करें. इससे छात्रों के मन में स्कूल आने का माहौल तैयार होगा. अनुकूल वातावरण तैयार होने पर छात्रों में स्कूल जाने की इच्छा पैदा होगी. कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों के दौरान, छात्रों की उपस्थिति नहीं होने के कारण शैक्षणिक अध्ययन बाधित हुआ है. स्कूलों में शैक्षणिक सुविधाएं अव्यवस्थित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है.
ऐसा रहेगा वार्षिक शेड्यूल
महाराष्ट्र के सभी सरकारी स्कूल 2022-23 शैक्षणिक वर्ष के लिए सोमवार 13 जून से शुरू हो जाएंगे. शिक्षा विभाग द्वारा घोषित शेड्यूल के अनुसार 2022-23 शैक्षणिक सत्र में कुल 237 कार्य दिवस होंगे. वहीं शैक्षणिक वर्ष का पहला कार्यकाल अक्टूबर में समाप्त होगा और दूसरा कार्यकाल 9 नवंबर से शुरू होगा.
विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के सर्कुलर के मुताबिक 2022-23 सत्र में रविवार के दिन पांच सार्वजनिक अवकाश होंगे जिनका शिक्षक या अध्यापक बाद में लाभ नहीं ले सकेंगे. हालांकि शिक्षक व छात्र इस सत्र के दौरान पड़ने वाले 20 अतिरिक्त सार्वजनिक अवकाश का लाभ ले सकेंगे. दिवाली के लिए 26 और गर्मी की छुट्टियों के लिए 36 अवकाश होंगे. इसके अलावा चार आरक्षित अवकाश होंगे. कुल मिलाकर छात्रों और शिक्षकों को पूरे शैक्षणिक वर्ष में 76 अवकाश मिलेंगे. इसके अलावा 52 रविवारों को जोड़ दें तो सत्र के दौरान शिक्षकों और छात्रों को कुल 128 छुट्टियां मिलेंगी.
छात्रों का मनोबल बढ़ाने में लें सहयोग
प्रवेश के पहले दिन छात्रों का स्वागत प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ उत्सुकतापूर्ण होने की आवश्यकता है. इस कारण से प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है. अतीत में छात्रों को उनके न्यूनतम स्तर पर लाने के लिए, स्कूल प्रबंधन समिति, माता-पिता, शिक्षकों से परामर्श किया जाना चाहिए और सीखने के परिणामों, सेतु पाठ्यक्रम और अन्य शैक्षिक उपकरणों के उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समन्वय किया जाना चाहिए. यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूल में दाखिले के दिन सर्कुलर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि स्कूल खुलने के पहले दिन छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए पूर्व छात्रों, शिक्षकों, स्थानीय पदाधिकारियों और ग्रामीणों से भी सहयोग मांगा जाए.