Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मल्लिकार्जुन खड्गे – शशि थरुर को समर्थन को लेकर बंटी महाराष्ट्र कांग्रेस

मुंबई में शशि थरूर का हुआ शानदार स्वागत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress president Election) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड्गे (mallikarjun kgarge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor)को समर्थन देने के मुद्दे पर महाराष्ट्र कांग्रेस बंट गई है. मुंबई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा थरुर का शानदार स्वागत किया गया. महाराष्ट्र कांग्रेस ही नहीं मुंबई कांग्रेस के पदाधिकारी थरुर का खुल कर समर्थन कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे, पृथ्वीराज चव्हाण,पूर्व सांसद प्रिया दत्त, पूर्व सांसद भालचंद्र मुणगेकर इन बड़े नामों के अलावा थरुर को समर्थन देने वाले पीसीसी सदस्यों की बड़ी लिस्ट है. अब तक कहा जा रहा था कि मल्लिकार्जुन खड्गे गांधी परिवार के समर्थित उम्मीदवार हैं. उनका समर्थन मतलब गांधी परिवार का समर्थन करना है लेकिन शशि थरूर इस गढ़े गए मनसूबे को तोड़ते नजर आ रहे हैं. थरुर सबसे मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर का किया समर्थन

अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं. केरल में दक्षिण भारत में अपना समर्थन पक्का करने के बाद थरुर महाराष्ट्र और हिंदी भाषी राज्यों की ओर रुख कर रहे हैं. महाराष्ट्र में इन दोनों नेताओं के समर्थन को लेकर कांग्रेस बंट चुकी है. यहां भी महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पाटोले और मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप भले थरुर से दूरी बनाते दिख रहे हैं लेकिन उनके नीचे काम करने वाले पार्टी पदाधिकारी थरुर का स्वागत कर रहे हैं.

शशि थरूर से मिलने महाराष्ट्र कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी राजन भोसले, मुंबई कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण नाइक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरजीत सिंह मनहास, कांग्रेस नेता उपेंद्र दोषी, सुशी बेन, मनपा में पूर्व विरोधी पक्ष नेता रवि राजा, पूर्व नगरसेवक शिवजी सिंह, सुफियान वनू ने मुलाकात की. कांग्रेस के अधिकांश नेताओं का मानना है कि मल्लिकार्जुन खड्गे की अपेक्षा शशि थरूर बेहतर तरीके से कांग्रेस चला सकते हैं. थरुर में वह क्षमता है कि डूबी हुई, खत्म होने की कगार पर पहुंच चुकी कांग्रेस में जान भर सकते हैं. जिस तरह से थरुर को समर्थन मिल रहा है यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव एकतरफा बिल्कुल नहीं होने जा रहा.

अपना विजन साझा कर रहे थरूर 

शशि थरूर कांग्रेस पार्टी को कैसे आगे बढ़ाएंगे इसको लेकर अपना विजन भी रख रहे हैं. मुंबई में मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने कहा कि कांग्रेस ने देश को अच्छी तरह से चलाया है, हमारे पास  अनुभवी लोग हैं. हमें मतदाताओं को फिर से जीतने के लिए अपनी ताकत दिखाने की जरूरत है. पार्टी को इसके लिए आकर्षक होने की जरूरत है, आत्मविश्वास की जरूरत है ताकि मतदाता हमें अपना विश्वास दे सकें. थरुर ने कहा कि आज कांग्रेस को जितना वोट मिल रहा है उससे सरकार बनना कठिन है. भाजपा से मुकाबला करने के लिए अतिरिक्त तैयारियों की जरूरत है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के साथ धन की भी आवश्यकता होगी.

Related Articles

Back to top button