Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई
नवाब स्टाइल में हाथ उपर उठा राउत ने किया समर्थकों का अभिवादन
ईडी के सामने नहीं चलती किसी की हेकड़ी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. शिवसेना सांसद संजय राउत के घर आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid on Sanjay Raut House) के अधिकारियों की रेड चल रही है. अधिकारी उनके घर पत्राचाल (Patrachaal) में हुए 1034 करोड़ रुपए के घोटालों का साक्ष्य तलाश रहे हैं. घर में रखे कागजातों की छानबीन हो रही है. छापेमारी के बाद भी संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि वे सरेंडर नहीं करेंगे.
<
संजय राउत से पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय कई बार बुला चुकी है लेकिन वे केवल एक बार गए हैं. राउत पर आरोप है कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. पिछले 6 घंटे से ईडी अधिकारी उनके घर पर जमे हुए हैं. संजय राउत बालकनी में आए और नवाब मलिक स्टाइल में हाथ उपर उठाकर समर्थकों का अभिवादन किया. कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना के नेता संजय राउत का समर्थन कर रहे हैं वहीं शिंदे गुट और भाजपा के नेता राउत के घर छापेमारी का समर्थन कर रहे हैं.
मलिक और राउत में समानता
मलिक और राउत में एक समानता दिख रही है. दोनों पर मनी लांड्रिंग का आरोप है. फिर भी किसी दूसरे के मामले में पड़े ईडी, नारकोटिक्स छापे के विरोध में स्वयं को झोंक दिया था. फिल्म अभिनेता शाहरूख खान के बेटे को लेकर मलिक नॉरकोटिक्स के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. वैसे ही संजय राउत नवाब मलिक के लिए लड़ते रहे. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहे. जबकि शिवसेना के बागी विधायक आरोप लगाते रहे कि संजय राउत के कारण शिवसेना में बिखराव हुआ.
23 फरवरी 2022 को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष और महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार किया गया था. उस समय भी कभी हाथ उपर कर तो कभी मुट्ठी भींच कर खुद को मजबूत बनाए रखने का एहसास जनता को करा रहे थे आज जेल में बैठकर जमानत के लिए परेशान हो रहे हैं लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल रही है.
नवाब मलिक की तरह संजय राउत को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है क्योंकि जांच में सहयोग नहीं कर रहे. राउत गिरफ्तार होते हैं तो ईडी जल्द उनकी जमानत नहीं होने देगी. जेल में बड़े शातिर अपराधी भी अपना जुर्म कबूल कर लेते हैं. फिर राउत क्या चीज हैं.