Breaking News
मध्य प्रदेश में 250, उत्तर प्रदेश में 125 लोगों की सनातन धर्म में वापसी
लोग बोले हम भटक गए थे,गलती को सुधारा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Return to Sanatan Dharma: मध्य प्रदेश के दामोह (Damoh)और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में आज लगभग 400 लोगों ने सनातन धर्म अपना लिया. सनातन धर्म अपनाने वालों का कहना है कि उन्होंने अपनी गलती में सुधार करते हुए घर वापसी की है.
मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रविवार लोगको क्रिसमस के दिन एक साथ लगभग 250 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर फिर से सनातन धर्म अपना कर घर वापसी की. इसके लिए एक बड़े अलोगनुष्ठान का आयोजन कराया गया था. समारोह में बागेश्वर धाम के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मौजूदगी में लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया.
समारोह में हिंदू धर्म में वापसी करने वालों का शुद्धिकरण कराने के लिए पुरोहितों के जरिए हवन पूजन कराया गया.समारोह में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी को शपथ दिलाई कि वे जीवन में दोबारा हिंदू धर्म छोड़कर किसी और मजहब को नहीं अपनाएंगे.
ईसाई धर्म छोड़कर फिर से हिंदू बने लोगों का कहना है की वे भटक गए थे. उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ दिया था लेकिन उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ है.अब सभी वापस हिंदू धर्म अपना रहे हैं. समारोह में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष
शामिल थे.
इसी तरह बुलंदशहर जिले के खुर्जा में 20 परिवारों के 125 लोगों ने अलग-अलग धर्म छोड़कर फिर से सनातन धर्म अपना लिया है. खुर्जा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि 20 परिवारों के 125 लोगों ने धर्म वापसी की है. यह पहले अलग-अलग धर्मों में थे, लेकिन अब सभी सनातन धर्म को अपनाकर बहुत खुशी से आए हैं.
सामाजिक संस्था राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष हेमंत सिंह ने बताया, ‘बुलंदशहर जिले के खुर्जा में विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग के तत्वावधान में सनातन धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम विधिवत भव्यता के साथ आयोजित किया गया. इसमें जिन लोगों ने विभिन्न परिस्थिति या लोभ वश कुछ वर्ष पहले
सनातन धर्म को त्याग कर किसी और पूजा पद्धति में सम्मिलित हो गए थे, आज वह पुनः अपने घर में, अपने सनातन हिंदू समाज में वापस लौट कर आए हैं. ‘




