Breaking Newsदिल्लीदेश
सोनिया गांधी ने मांगा प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा
पांच राज्यों में करारी हार का असर

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू हटाए गए
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. सोनिया गांधी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देने के लिए कहा है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमार लल्लू जो अपनी भी सीट नहीं बचा पाए,उनको अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राज्यों में संगठन के पुनर्गठन के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा गया है. इसमें पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू समेत अन्य राज्यों के अध्यक्ष शामिल हैं. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने गांधी परिवार से इस्तीफा मांगा था. सिब्बल ने कहा था कि गांधी परिवार को अब कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से हट जाना चाहिए.
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनियां गांधी ने आंतरिक अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी. लेकिन समिति की बैठक में उन्हें अध्यक्ष बने रहने के लिए कहा है. कांग्रेस के 23 नेता जो कांग्रेस अध्यक्ष का पदं गांधी परिवार को छोड़ने के लिए दबाव बना रहे हैं उसके बाद भी गांधी परिवार अपना कब्जा बरकरार रखना चाहता है. इससे जी 23 के नेता बहुत खिन्न नजर आ रहे हैं.




