Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

चिंतामणी गणेश को लाने उमड़ा जनसैलाब

चिंचपोकली सड़क से लेकर स्टेशन तक भारी पुलिस बंदोबस्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई के भायखला स्थित बकरी अड्डा में  शनिवार को चिंचपोकली में स्थापित होने वाले चिंतामणि गणेश (Chintaamani Ganesh Heavy police arrangements in chinchpokli) का आगमन देखने के लिए सड़कों पर भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा. चिंचपोकली में चिंतामणि गणेश भगवान की स्थापना का यह 103वां वर्ष हैं.
कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष गणेशोत्सव बिना भीड़ और तामझाम के बगैर मनाया गया था. लॉकडाउन के कारण मूर्तियों की ऊंचाई पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया था. इस वर्ष प्रतिबंधों से मुक्त मनाए जा रहे गणेशोत्सव में भारी भीड़ उमड़ रही है. मुंबई में बुधवार को गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पंडालों में गणपति बाप्पा विराजमान होंगे. बड़ी गणपति प्रतिमाएं एक सप्ताह पहले से ही पंडालों में पहुंचने लगती हैं. उसके बाद मंडपों की सजावट का काम शुरू किया जाता है. इस वर्ष ऊंचाई पर कोई प्रतिबंध नहीं होने के कारण बड़े मंडलों में विशालकाय प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं.
 चिंतामणि के आगमन को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. चिंचपोकली स्टेशन से लेकर बकरी अड्डा तक भीड़ जमा रही. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच चिंतामणी गणेश भगवान को पंडाल तक पहुंचाया गया. चिंतामणि के दर्शन करने दूर दूर से लोग चिंचपोकली में जमा हुए. दोपहर से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी थी. चिंतामणि के जयकारे से पूरा चिंचपोकली गुंजायमान हो रहा था. बकरी अड्डा के पास जाने माने मूर्तिकार खातू के कारखाने में यह मूर्ति बनाई गई है.

Related Articles

Back to top button