Breaking Newsक्राइममुंबई
पहली साजिश फेल होने पर सलमान खान को मारने रची दूसरी साज़िश, पुलिस ने किया नाकाम, मुंबई पुलिस ने चार अपराधियों को फिर दबोचा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. फिल्म अभिनेता सलमान खान पर (Salman Khan) दूसरी बार हमला करने की कोशिश को मुंबई पुलिस ने नाकाम कर दिया है. अप्रैल महीने में कुछ अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद दुबारा लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह के चार लोगों को किया गिरफ्तार किया है. (After the first conspiracy failed, a second conspiracy was hatched to kill Salman Khan)
सलमान पर हमले की पहली साजिश फेल होने के बाद पनवेल में अभिनेता सलमान खान की कार पर हमला करने की बनाई गई थी. सलमान पर इस बार एके 47 से हमला करने के लिए पाकिस्तानी हथियार सप्लायर से हथियार मंगवाने की भी योजना थी. गिरफ्तार युवकों ने सलमान के पनवेल फार्म हाउस और कई शूटिंग स्थलों की रेकी की थी.
विश्नोई ने आरोपियों को सलमान खान पर Ak- 47 सहित कई अन्य हथियारों से फायरिंग करने का आदेश दिया गया था. आरोपियों के मोबाइल से पुलिस को ऐसे कई विडियोज मिले हैं.
मुंबई पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों के नाम धनंजय उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ नहवी, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना और रिजवान खान उर्फ जावेद खान है. मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड की हवाई फायरिंग की थी. दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए थे जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया था.