Breaking Newsफायर सेफ्टीमुंबई

प्रभादेवी में स्टोव फटने से लगी आग, 2 लोग घायल, मुंबई में आग का सत्र जारी 

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Mumbai Fire मुंबई. प्रभादेवी में एक चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर एक घर में स्टोव फटने के कारण आग लगने से पूजा चौरसिया (28) और दिलीप चौरसिया (45) घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुंबई आग लगने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है. मुंबई में आग का सत्र जारी जारी है. (Stove explodes in Prabhadevi Catch fire, 2 injured, fire season continues in Mumbai

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभादेवी सिद्धि प्रभा को ऑपरेटिव हाऊसिंग सोसायटी इमारत ग्राउंड फ्लोर प्लस चार मंजिला हैं. सोसाइटी की पहली मंजिल पर रहने वाले चौरसिया के घर में अचानक मिट्टी के तेल वाला स्टोव फट गया,  इससे घर में आग लग गई. घर में रखे कपड़े, ज्वलनशील पदार्थ, बिजली के तार, उपकरण आदि जल गए. इस आग की चपेट में आने से पूजा चौरसिया (28) और दिलीप चौरसिया (45) झुलस गए. स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत इलाज के लिए पास के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया. नतीजतन उसकी जान बच गई और अस्पताल प्रशासन ने उसकी हालत स्थिर बताई है.

इसी दौरान आग लगने की घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोग घर से बाहर निकल आए. अन्य लोग चौरसिया के घर पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन आग लगने की खबर से पूरी बिल्डिंग में मौजूद लोग सहम गए और सहम गए.

इस बीच, आग लगने की घटना का पता चलते ही दमकल कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाया.स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड इस बात की जांच कर रही है कि कहीं आग किसी और वजह से तो नहीं लगी.

Related Articles

Back to top button