Breaking Newsमुंबई

इन दिग्गज नेताओं का वार्ड हुआ रिजर्व

तलाशना होगा दूसरी सीट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
BMC Election 2022: मुंबई. मुंबई महानगरपालिका चुनाव को लेकर आज वार्डों की लॉटरी घोषित हो गई. इस लॉटरी (BMC lottery) में मनपा के कई दिग्गज नेताओं के वार्ड आरक्षित हो गए हैं. इन नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए अब सेफ सीट तलाशना पड़ सकता है.
शिवसेना
 जिन बड़े नेताओं के वार्ड आरक्षित हो गए उनमें स्थायी समिति अध्यक्ष रहे यशवंत जाधव,महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर,बेस्ट चेयरमैन आशीष चेंबूरकर, अनिल कोकिल, अमेय घोले, राजुल पटेल, विट्ठल लोकरे, संजय घाड़ी, चंद्रशेखर वायंगणकर, राजू पेडणेकर, मंगेश सातमकर, उपेंद्र सावंत, उमेश माने, परमेश्वर कदम, सदानंद परब
भाजपा 
मनपा में भाजपा के गुट नेता रहे प्रभाकर शिंदे,मनपा में भाजपा पार्टी नेता विनोद मिश्रा, कमलेश यादव, अभिजीत सावंत, जगदीश ओझा,आकाश पुरोहित, नील सोमैया,हरीश भांदिर्गे, दीपक ठाकुर, हर्ष पटेल, संदीप पटेल, मकरंद नार्वेकर, शिवकुमार झा, बाला तावडे
कांग्रेस 
मनपा में विरोध पक्ष नेता रहे रवि राजा, अशरफ आजमी, आसिफ जकरिया, वीरेंद्र चौधरी, सुफियाना अहमद वनू,
सपा, मनसे एबीपी
अखिल भारतीय सेना की गीता गवली, पूर्व सपा नगरसेवक रईस शेख (वर्तमान विधायक भिवंडी) मनसे के इकलौते नगरसेवक संजय तुर्डे की सीटें आरक्षित हो गई हैं. आरक्षण की चपेट में आए इन दिग्गजों को बगल की सुरक्षित सीट  से या पार्टी जहां से कहेगी वहां से चुनाव लड़ना होगा.
हालांकि पूर्व महापौर किशोरी पेडणेकर लॉटरी के मामले में भाग्यशाली रहीं. उनका वार्ड सामान्य हो गया है इसलिए उन्हें वहां से चुनाव लड़ने में कोई परेशानी नहीं होगी. बीएमसी की 236 सीटों के लिए मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल की मौजूदगी में वार्डों की लॉटरी निकाली गई थी. स्कूली बच्चों के हाथों पारदर्शक तरीके से लॉटरी निकाली गई=

Related Articles

Back to top button