

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र के कई जिलों में फैले सांप्रदायिक तनाव के बीच मुंबई में बम धमाके करने की धमकी से मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है. पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए धमकी करने वाले की जांच में जुट गई है.
पुलिस आयुक्त रेलवे कैसर खालिद ने ट्वीट कर मुंबई में बम विस्फोट करने की धमकी वाले कॉल की जानकारी दी है. आईपीएस ने कहा कि यह फोन बांद्रा रेलवे पुलिस को आया है. फोन करने वाले को ट्रेस कर लिया गया है. मुंबई में सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है. फोन की जानकारी सभी संबंधित एजेंसियों को भी साझा की गई है. हम लोग मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है न ही पैनिक फैलाने की जरूरत है.