दूसरे दिन शुरु हुआ ज्ञानवापी का सर्वेक्षण
गुंबद, खम्भों और दीवार की हो रही नाप-जोख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
वाराणसी. ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masque survey )का का दूसरे दिन सर्वे का काम आरंभ हो गया. दूसरे दिन सुबह 8 बजे 52 सदस्यीय टीम मस्जिद के उपरी ढ़ांचे की जांच कर रही है. भीतरी तहखानों की जांच पूरी होने के बाद अब उपरी ढ़ांचे जिसमें गुंबद, खम्भे और दीवार की नाप जोख की जा रही है. भारी पुलिस बंदोबस्त के बीच वीडियोग्राफी की जा रही है.
शनिवार को तहखानों की जांच की गई थी जिसको लेकर सबकी जुबान पर जांच के निष्कर्षों पर है. माना जा रहा है कि इस तहखानों में ही आदि विश्वेश्वर विराजमान हैं. आदि विश्वेश्वर के अष्टकोणीय मंदिर के शिखर को 11वी शताब्दी में मुगल शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने तुड़वा दिया था. 1595 में अकबर के मंत्री टोडरमल के पुत्र ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था. उसी समय मंदिर के नीचे तहखानों का निर्माण किया गया था.
मस्जिद के तहखानों में क्या-क्या देखा गया इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. लेकिन बाहरी दीवार पर त्रिशूल और स्वास्तिक के चिन्ह स्पष्ट तौर पर दिखाई देते हैं. सर्वे के पहले दिन अंजुम इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने सर्वे का विरोध किया था. कमेटी ने आरोप लगाया था कि कोर्ट कमिश्नर के आदेश पर दीवारों को खुरचा गया था. कमेटी ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट कमिश्नर बदलने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने कमेटी की मांग को ठुकराते हुए दो सहायक कमिश्नर की नियुक्ति कर दी थी. कोर्ट ने 17 भी तक सर्वे का काम खत्म कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया था. बताया जा रहा है कि आज सर्वे का काम खत्म कर दिया जाएगा.