Breaking Newsमुंबई

मुंबई के समाजसेवी स्व.जगपत तिवारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य

उपस्थित जनसमूह ने उठाया भजन संध्या का आनंद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. कर्मभूमि मुंबई के साथ-साथ जन्मभूमि सम्मनपुर, जौनपुर, उत्तर प्रदेश में अपने सराहनीय सामाजिक कार्यों से जनमानस पर अपने व्यक्तित्व और कृतित्व की अमित छाप छोड़ने वाले समाजसेवी स्व. जगपत तिवारी (Late. Jagpat Tiwari) की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर 18 अप्रैल की शाम को हरिश्चंद्र मैदान, पवई में अखंड रामायण पाठ, भजन संध्या एवं महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया.  (Dignitaries arrived at the program organized in the memory of Mumbai’s social worker Late.Jagpat Tiwari)

स्व. जगपत तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि
स्व. जगपत तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि

कार्यक्रम में मुंबई के अनेक गणमान्य लोगों ने उपस्थित रहकर उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों को शिद्दत से याद किया. प्रमुख गणमान्य लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह, पूर्व मंत्री श्रीमती विद्या ठाकुर, पूर्व सांसद संजय निरुपम, वरिष्ठ पत्रकार बृजमोहन पांडे,मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा, उत्तर भारतीय संघ युवा मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह, शिवसेना प्रवक्ता आनंद दुबे, भारतीय सद्विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम तिवारी, समाजसेवी डॉ. हृदयनारायण मिश्र, समाजसेवी डॉक्टर त्रिलोकी नाथ मिश्र, बीजेपी के मुंबई उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, बीजेपी नेता उदय प्रताप सिंह.  समाजसेवी विश्वजीत पांडे, श्रीनिवास तिवारी (विद्रोही महाराज), उद्योगपति योगेंद्र नारायण पांडे, पं.अनिल दुबे, राधेश्याम तिवारी ,घनश्याम तिवारी, एडवोकेट अशोक उपाध्याय, पत्रकार ओमप्रकाश तिवारी, बृजेश तिवारी आदि का समावेश रहा.

स्व. जगपत तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर पधारे गणमान्य
स्व. जगपत तिवारी की द्वितीय पुण्यतिथि पर पधारे गणमान्य

कार्यक्रम के आयोजक विजय नारायण तिवारी, बद्री नारायण तिवारी,शिव नारायण तिवारी, जय नारायण तिवारी, दयाशंकर तिवारी, अजीत कुमार तिवारी, अजय कुमार तिवारी, अमित कुमार तिवारी तथा संदीप कुमार तिवारी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने किया. कार्यक्रम में आये गणमान्य व्यक्तियों ने महाप्रसाद के साथ भजन संध्या का भी आनंद लिया.

Related Articles

Back to top button