Breaking Newsनासिकमहाराष्ट्र
जिस दिन मैं बोलूंगा महाराष्ट्र में भूकंप आ जाएगा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दी उद्धव ठाकरे को चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
नासिक. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शनिवार को शिवसेना प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन मैं बोलूंगा (The day I speak there will be an earthquake in Maharashtra) उस दिन महाराष्ट्र ही नहीं देश में भूकंप आ जाएगा. शिंदे नासिक के मालेगांव में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सामना में दिए जा रहे साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को सीधे चेतावनी दी है.
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कुछ लोग साक्षात्कार का सिलसिला शुरु किया है. मैं अभी इस पर सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन सही समय आने पर मैं जरूर बोलूंगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मेरे साक्षात्कार के दिन न केवल राज्य में बल्कि देश में भी बड़ा भूकंप आएगा.
लोगों ने हमें स्वीकार किया
शिंदे ने कहा कि हमने कोई गद्दारी या विद्रोह नहीं किया किया है. हमने राज्य में क्रांति लाई है. दुनिया के 33 देशों ने इस पर गौर किया है. इतनी बड़ी उथल-पुथल क्यों हो रही है, उन्हें इसकी जड़ में जाकर जानना जरूरी है. लेकिन इसके बजाय वे हम पर गद्दारी की मुहर लगाने की कोशिश कर रहे हैं. शिंदे ने कहा कि लोगों ने हमें स्वीकार किया है.
मुख्यमंत्री होकर भी कुछ नहीं किया
कांग्रेस और राकांपा को अपना दुश्मन मानने वालों से मेरी कभी दोस्ती नहीं होगी, ये बालासाहेब के शब्द थे. बालासाहेब के इन्हीं विचारों के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. हम बीजेपी के साथ जा रहे हैं, जिसके साथ हमने गठबंधन किया था. महाविकास आघाड़ी के दौरान कई शिवसैनिकों पर झूठे आरोप लगाए गए लेकिन हमारी ही पार्टी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी हम कुछ नहीं कर सके. शिंदे ने यह भी कहा कि हमने यह स्टैंड इसलिए लिया क्योंकि हम इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा कि धर्मवीर आनंद दिघे के साथ क्या राजनीति की गई हमें पता है. इसलिए जिस दिन मैं मुंह खोलूंगा उस दिन भूचाल आ जाएगा.
कांग्रेस और राकांपा को अपना दुश्मन मानने वालों से मेरी कभी दोस्ती नहीं होगी, ये बालासाहेब के शब्द थे. बालासाहेब के इन्हीं विचारों के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं. हम बीजेपी के साथ जा रहे हैं, जिसके साथ हमने गठबंधन किया था. महाविकास आघाड़ी के दौरान कई शिवसैनिकों पर झूठे आरोप लगाए गए लेकिन हमारी ही पार्टी के मुख्यमंत्री रहते हुए भी हम कुछ नहीं कर सके. शिंदे ने यह भी कहा कि हमने यह स्टैंड इसलिए लिया क्योंकि हम इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं थे. उन्होंने कहा कि धर्मवीर आनंद दिघे के साथ क्या राजनीति की गई हमें पता है. इसलिए जिस दिन मैं मुंह खोलूंगा उस दिन भूचाल आ जाएगा.