Breaking Newsविदेश

टाइटन सबमरीन को निकाला गया बाहर, पनडुब्बी में मिले मानव अवशेष

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

सेंट जॉन: टाइटन सबमरीन  (Titan Submarine) में बैठकर टाइटैनिक (Taitanic) के अवशेष देखने गए पांच उद्योगपतियों की ‘टाइटन’ में विस्फोट के बाद मृत्यु हो गई थी. अमेरिका तट रक्षक बलों ने टाइटन के मलबे को बाहर निकाला. अमेरिकी तटरक्षक बल ने कहा कि इस पनडुब्बी में मानव अवशेष मिले हैं. (Titan submarine pulled out, human remains found in submarine)

अमेरिकी तटरक्षक अधिकारियों के अनुसार, लापता पनडुब्बी के मलबे में मानव अवशेष पाए गए हैं. समाचार एजेंसी रिपोर्ट के अनुसार, अवशेषों को जांच के लिए मेडिकल टीम के पास भेजा जाएगा. टाइटैनिक के अवशेष देखने के लिए लापता टाइटैनिक पनडुब्बी के मलबे को बुधवार को अटलांटिक महासागर से बाहर निकाला गया. अमेरिकी तटरक्षक अधिकारी इसे कनाडा के सेंट जॉन बंदरगाह पर ले आए. 18 जून की शाम सह-पायलट समेत चार पर्यटक समुद्र में चले गये थे. इसके बाद पनडुब्बी का संपर्क टूट गया और कुछ दिनों बाद उसमें विस्फोट हो गया.

Titan Submarine pulled out

इस घटना में पनडुब्बी में मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई. पनडुब्बी को ढूंढने की कोशिशें करीब चार दिनों तक जारी रहीं और फिर 23 जून को पनडुब्बी के अवशेष टाइटैनिक के मलबे से 1,600 फीट की दूरी पर मिले. टाइटन पनडुब्बी में ब्रिटिश व्यवसायी हामिश हार्डिंग, फ्रांसीसी गोताखोर पॉल हेनरी, पाकिस्तानी-ब्रिटिश व्यवसायी शहजादा दाऊद, उनके बेटे सुलेमान और ओशनगेट के सीईओ स्टॉकटन रश सवार थे.

पनडुब्बी 18 जून को भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे अटलांटिक महासागर में उतरी थी.करीब 1 घंटे 45 मिनट बाद वह लापता हो गई. 21 जून को कनाडा की ओर से खोज अभियान में शामिल एक विमान को सोनार-बॉय की मदद से कुछ आवाजें सुनाई दी थीं. सीएनएन के मुताबिक, टाइटैनिक के मलबे के पास आवाजें रिकॉर्ड की गईं.

सेंट जॉन्स, न्यूफाउंडलैंड और लैब्राडोर में एक बंदरगाह में मलबा इस जांच के लिए महत्वपूर्ण होगा कि पनडुब्बी में विस्फोट कैसे हुआ और पांच लोगों की मौत हो गई. कनाडाई जहाज होराइजन आर्कटिक ने पनडुब्बी के अवशेषों को खोजने के लिए टाइटैनिक के मलबे के पास समुद्र तल पर रिमोटली संचालित वाहन (आरओवी) की खोज की.

 

Related Articles

Back to top button