Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई, रायगड, अलीबाग सहित कोकण के जारी हुई चेतावनी, अरब सागर में बन रहा चक्रवात

कोकण में बाढ़ आने की चेतावनी

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Monsoon Update: मुंबई. अरब सागर (Mumbai Arabian Sea) में बन रहे कम दबाव के कारण महाराष्ट्र सरकार ने अलर्ट एडवाइजरी जारी की है. मुंबई, रायगड, अलीबाग सहित पूरे कोकण विभाग में 10 से 12 जून तक चक्रवात के साथ भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. (Warning issued for Konkan including Mumbai, Raigad, Alibag, Cyclone forming in Arabian Sea)

 

भारत मौसम विभाग की सूचना पर राज्य द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि इस दौरान समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों को तुरंत प्रभाव से वापस बुलाने, अगली सूचना मिलने तक नाल से यात्रा करने वाले पैसेंजरों पर रोक लगाने सहित कई सलाह दी गई है.

चेतावनी नोटिस में कहा गया है कि समुद्र के किनारे जाने वाले पर्यटकों को रोकने, तेज हवाओं के कारण गिरे पेड़ को हटाने, मोबाइल टावर गिरने,  बिजली जाने पर संपर्क के लिए मोबाइल टावर की जगह पर विद्युत जनरेटर तैनात रखने,  सभी बीच पर वाटर स्पोर्ट्स बंद रखने,  एंबुलेंस सहित अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं तैयार रखने के निर्देश दिए हैं.

मुंबई आईएमडी की वरिष्ठ वैज्ञानिक सुषमा नायर ने बताया दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. संबंधित चक्रवाती परिसंचरण मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. इसके लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है, कल सुबह तक एक अच्छी तरह से चिह्नित कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा और बाद के 36 घंटों के दौरान दक्षिण पूर्व और आसपास के पूर्व मध्य अरब सागर पर एक दबाव में केंद्रित हो जाएगा. इस कारण से 8-10 जून को मुंबई,पुणे में भारी बरसात हो सकती है.  11से 12 जून को कोकण में भारी बारिश से बाढ़ आने की आशंका है.

Related Articles

Back to top button