नवी मुंबई के उलवे में बनेगा भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में जमीन देने पर लगी मुहर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. नवी मुंबई के उलवे नोड में भगवान व्यंकटेश्वर का मंदिर बनाया जाएगा. वेंकटेश्वर मंदिर प्रशासन ने राज्य सरकार से जमीन देने की मांग की थी. आज हुए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि शहर स्तर पर सुविधा (सिटी लेवल फॅसिलिटी) के तौर पर विशेष प्रकल्प के अंतर्गत श्री व्यंकटेश्वर का मंदिर बनाने के लिए उलवे नोड के सेक्टर-12, भुखंड क्र.3 में 40,400 वर्ग मीटर जमीन दी जाएगी. जमीन एक रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से दी गई है.

तिरुमला तिरुपती देवस्थानम बोर्डा की तरफ से देश भर में हैदराबाद,चेन्नई, कन्याकुमारी, बंगलुरु, विशाखापट्टनम, भुवनेश्वर, जम्मू, नई दिल्ली, कुरुक्षेत्र व ऋषिकेश में वेंकटेश्वर भगवान का मंदिर बनाया गया है. उसी तर्ज पर नवी मुंबई में भी मंदिर बनाया जाएगा. बोर्ड ने राज्य सरकार जमीन देने की मांग की थी.
नवी मुंबई में वेंकटेश्वर मंदिर बनने से भक्तों और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बिंदु साबित होगा. इस परिसर का धार्मिक और सामाजिक महत्व बढ़ने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा. मंदिर ट्रस्ट की तरफ से अनेक समाज उपयोगी कार्यक्रम चलाया जाएगा.इन बातों का ध्यान रख कर भूखंड उपलब्ध कराया गया है.




