एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के नये सीएम
देवेंद्र फडणवीस की घोषणा, वे मंत्रिमंडल से रहेंगे बाहर

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाविकास आघाड़ी सरकार गिरने के बाद नई सरकार का गठन आज शाम को कर दिया जाएगा. पहले बताया गया था कि देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी शुक्रवार शाम 3.30 बजे की जाएगी. लेकिन अब देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की है कि राज्य के नये मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे( Eknath shinde Will be New of Maharashtra)होंगे. इस बीच शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे आज गोवा से मुंबई पहुंच कर देवेंद्र फडणवीस से उनके सागर आवास पर मुलाकात की.
देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे अन्य भाजपा नेताओं के साथ चार बजे राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे. दोनों वहां पर सरकार बनाने के लिए विधायकों की संख्या बल की एक लिस्ट सौंपी. इस घोषणा से सभी चौंक गए. क्योंकि एकनाथ शिंदे खुद कह रहे थे देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री और वे उपमुख्यमंत्री बनेंगे
इस बीच गद्दार कहे जाने पर एकनाथ गुट के प्र.क्ता केसरकर ने कहा कि हम ठाकरे परिवार के खिलाफ नहीं हैं. यदि वे महाविकास आघाड़ी के साथ गठबंधन तोड़ते हैं तो हम आज भी उद्धव जी से बात करने के लिए तैयार हैं. लेकिन वह अभी भी उनके साथ हैं. केसरकर ने कहा कि हम ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं. हमारे मन में आज भी ठाकरे जी का सम्मान है. उन्होंने कहा कि शिवसेना के दूसरे विधायकों को हमारे साथ आना होगा. अब हम ही असली शिवसेना हैं.
शिंदे गुट ने पूरी शिवसेना पर अपना कब्जा करने का इरादा जाहिर कर दिया है. एकनाथ शिंदे गुट के मुख्य प्रतोद भरत गोगावले ने उद्धव गुट के साथ बचे 16 विधायकों जिसमें आदित्य ठाकरे भी शामिल हैं. गोवा आने का व्हिप जारी किए जाने की संभावना है. यदि यह व्हिप जारी होता है तो दोनों गुटों में एक बार फिर संघर्ष छिड़ सकता है.