माहिम रेलवे फाटक पर बीएमसी बना रही नया ब्रिज
खर्च होंगे लगभग पौने 6 करोड़ रुपए, अवागमन में होगी सुविधा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. बीएमसी माहिम रेलवे स्टेशन के पास सेनापति बापट मार्ग पर स्थित माहिम गेट पैदल पुल का निर्माण कर रहा है.(BMC is building a new bridge at Mahim railway gate) ब्रिज के निर्माण पर कुल पौने 6 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. ब्रिज बनने के फाटक पर लोग बिना किसी खतरे के आवागमन कर सकते हैं.
जोखिम भरा है फाटक पार करना
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि माहिम गेट को पार करने में नागरिकों की परेशानी को देखते हुए बीएमसी ने माहिम गेट के पास पैदल पुल बनाने का निर्णय लिया था. इसके लिए 03 करोड़ 77 लाख 36 हजार 453 रुपए का ठेका कंसल्टेंट मेसर्स कम्पोजिट कंबाइन टेक्नोक्रेट्स को दिया गया था. लेकिन ठेकेदार द्वारा आवश्यक योजनाएं प्रदान नहीं की गई थीं, उन्हें बार-बार रिमाइंडर भेजे गए और अंत में, उपयुक्त बुनियादी ढांचे के अनुमोदन के साथ, कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड को तकनीकी सलाहकार और तकनीकी सलाहकार मेसर्स कम्पोजिट कंपनी, कंबाइन टेक्नोक्रेट्स के रूप में नियुक्त किया गया. उस समय ब्रिज पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए जाने थे.
हिमाचल दुर्घटना के बाद ब्रिज में बदलाव
हिमालय पुल आपदा की समस्या को ध्यान में रखते हुए यह कार्य ट्यूबलर सेक्शन के बजाय प्लेट गर्डर के अनुसार करने का निर्णय लिया गया है. पाइलिंग के निर्माण के दौरान बारिश के पानी के नाले में खलल पड़ेगा, इसलिए इस बारिश के पानी के नाले को पुल के कार्य स्थल से हटा दिया गया है. वर्तमान में पाइलिंग, पिलर, पियर कैप, सीढ़ी बेस का काम पूरा हो चुका है. यह एक पादचारी ब्रिज पूर्ण 36 मीटर सिंगल स्पैन गर्डर है.
माहिम चौक पर पिलर बनाना था असंभव
बीएमसी अधिकारी ने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर ट्रैफिक पैटर्न के साथ-साथ मीरा रोड जंक्शन (माहिम गेट) चौराहे पर खंभे का असंभव होने के कारण गर्डर की गहराई बढ़ा दी गई है. इस कारण तकनीकी सलाहकार ने बेरिंग एचडी बोल्ड की संख्या भी बढ़ा दी है. बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि चूंकि इस साइट पर निर्माण करना संभव नहीं है, इसलिए फेब्रिकेशन यार्ड में सीढ़ी का निर्माण किया जाएगा और फिर इसे साइट पर जोड़ा जाएगा.
ब्रिज की लागत में 2 करोड़ रुपए की वृद्धि
तकनीकी सलाहकार मेसर्स कंस्ट्रूमा कंसल्टेंसी प्रा. लि. द्वारा कार्यों में संशोधन के बाद 02 करोड़ 83 लाख 65 हजार 915 निर्माण कास्ट बढ़ा दिया गया. इससे पूरी लागत बढ़ कर 04 करोड़ चार लाख 22 हजार 42 दिया गया है. इस पुल की मूल लागत 4 करोड़ 89 लाख 16 हजार 794 तथा अतिरिक्त राशि 85 लाख 88 हजार 559 है. लगातार लागत में वृद्धि के कारण ब्रिज निर्माण की लागत कुल लागत 05 करोड़ 75 लाख 5 हजार 454 रुपए हो गई है. बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि अब यह काम सेसर्स कुवाला कारपोरेशन को दिया गया है. बरसात के मौसम को छोड़कर ठेकेदार के लिए यह काम 34 महीने में पूरा किया जाएगा. इस ब्रिज के निर्माण से लोगों के आवागमन की बड़ी समस्या से निजात मिलेगी.