Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

गधे के लात मारने से पहले ही छोड़ दिया : उद्धव

राज ठाकरे को हुआ केमिकल लोचा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. हमारा हिंदुत्व गदाधारी है बाकी का घंटाधारी है. घंटा हिलाते बैठो यह हमने पहले कहा था उस पर देवेंद्र फडणवीस (Devendra fadnvis) ने कहा था उनका हिंदुत्व गधाधारी नहीं गधाधारी है. उन्होंने सही कहा था , पहले हमारा हिंदुत्व गधाधारी ही था ढाई वर्ष पहले हमने गदाधारी हिंदुत्व का त्याग कर दिया. गधे के लात मारने से पहले हमने उसे लात मार दिया.  हमारे साथ का कुछ पुरानी फोटो लेकर वे अब चल रहे हैं, आखिर गधा तो गधा ही होता है.मुंबई के बीकेसी एमएमआरडीए मैदान में आयोजित शिवसेना की सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) ने भाजपा पर जमकर गरजे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्हें महाराष्ट्र में रहकर नहीं समझ में आया कि महाराष्ट्र क्या है उनके लिए बोलना पड़ता है.  हमारे साथ  झूठे हिंदुत्व वाली एक पार्टी बुरखे  में छिपी हुई थी. आज वह पूरी दुनिया में हिंदुत्व वादी पार्टी होने का भ्रम फैला रही है. शिवसेना प्रमुख ने कहा था मंदिर में घंटा बजाने वाला हिंदू नहीं आतंकवादियों को बजाने वाला हिंदू चाहिए, हम उसी रास्ते को पकड़ कर चल रहे हैं. ठाकरे ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस कह रहे हैं वे हिंदुत्ववादी हैं तो इस सभा में बैठे तमाम लोग कौन हैं.

मुंबई में बुलेट ट्रेन एक साज़िश

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अहमदाबाद से मुंबई तक बुलेट ट्रेन परियोजना लाई गई. महाराष्ट्र के कितने लोग अहमदाबाद जाने के लिए बुलेट ट्रेन का उपयोग करने वाले हैं? बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई को महाराष्ट्र से अलग करने की साज़िश है.

कुछ लोगों को बालासाहेब होने का भ्रम

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे को भी निशाने पर लिया. एमबीबीएस मुन्ना भाई फिल्म का जिक्र कर ठाकरे ने कहा कि मुन्ना भाई एमबीबीएस फिल्म में संजय दत्त को गांधी जी दिखते थे. बाद में पता चला कि गांधी जी नहीं दिखते बल्कि केमिकल लोचा हुआ है. उसी तरह कुछ लोगों को बाला साहेब ठाकरे होने का केमिकल लोचा हुआ है. उसे बाला साहेब ठाकरे होने का भ्रम हो गया है. आज कल भगवा शाल डालकर घूम रहा है. कभी मराठी का मुद्दा लेकर घूमेगा,कभी हिंदुत्व का मुद्दा लेकर घूमेगा. उस पर ध्यान मत दो, उसे घूमने दो .

आरएसएस का आजादी में क्या योगदान 

उद्धव ठाकरे ने पूछा देवेंद्र फडणवीस जी स्वतंत्रता संग्राम के समय हमारी भी पार्टी नहीं थी, तुम्हारी भी नहीं थी. उस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ था लेकिन स्वतंत्रता संग्राम में आरएसएस का क्या योगदान था?  संयुक्त महाराष्ट्र की लड़ाई में हमारे काका श्रीकांत ठाकरे और पिता बालासाहेब मदद कर रहे थे. उस लडाई में पांच प्रमुख लोगों में हमारे दादा प्रबोधनकार ठाकरे एक थे.

फडणवीस कहते हैं कि बाबरी मस्जिद गिराने के लिए वे वहां पर थे. शिवसैनिक नहीं थे.तुम्हारी उम्र क्या थी? क्या वहां सैर पर गए थे. तुम वहां गए होते तो तुम्हारे वजन से बाबरी गिर गई होती लोगों को गिराने के लिए मेहनत नहीं करनी पड़ती.

Related Articles

Back to top button