मुंबई वार्ड परिसीमन के खिलाफ बीएमसी को मिली 812 शिकायतें
22 फरवरी से होगी शिकायतों पर सुनवाई

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Mumbai Ward Delimitation: मुंबई, चुनाव आयोग के निर्देश पर वार्डों के परिसीमन के लिए बीएमसी की तरफ से मांगाए गए सुझाव और आपत्तियों की बाढ़ सी आ गई है. 10 फरवरी तक मनपा के पास केवल 100 शिकायतें पहुंची थी लेकिन आखिर के चार दिन में शिकायतों की बाढ़ सी आ गई. अंतिम दिन तक कुल 812 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.
वार्ड परिसिमन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब सुझाव और शिकायतों पर 22 फरवरी से सुनवाई होगी. चुनाव आयोग की तरफ से नियुक्त की गई समिति इसकी सुनवाई करेगी. सुनवाई पूरी होने के बाद मनपा 2 मार्च को पूरी रिपोर्ट चुनाव आयोग के पास भेज देगी.
2017 में चुनाव पूर्व भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना युति की सरकार ने वार्डों का परिसीमन कराया था. उस समय विपक्षी पार्टियों खासकर कांग्रेस ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कांग्रेस की आपत्तियों को दरकिनार कर चुनाव संपन्न कराया गया था. कांग्रेस को 21 सीटों का नुकसान हुआ था. जबरजस्त बढ़त के साथ भाजपा की सीटें 82 पर पहुंच गई थीं. राज्य में महाविकास आघाड़ी की सरकार आने के बाद कांग्रेस के अपील पर राज्य सरकार ने फिर से परिसीमन को मंजूरी दी. बीजेपी की आपत्ति के बावजूद परिसीमन को चुनाव आयोग से मंजूरी मिल गई.
इस बार हुए वार्ड पुनर्गठन में भाजपा नगरसेवकों की सीटों का बुरी तरह से विभाजन किए जाने का आरोप भाजपा ने लगाया है. सबसे अधिक शिकायतें भी भाजपा की तरफ से दर्ज काराई गई हैं. बीएमसी को सबसे अधिक शिकायतें के पूर्व विभाग अंधेरी पूर्व से मिली हैं. यहां से 85 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. दूसरे नंबर पर एम पूर्व विभाग ,चेंबूर पूर्व का क्षेत्र है जहां से 84 शिकायतें मिली हैं.
(देखें लिस्ट)
बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि 13 फरवरी तक मुंबई शहर में 39 शिकायत दर्ज कराई गई और 14 फरवरी को 37 शिकायत मिली. शहर से कुल 76 शिकायत और सुझाव मिले हैं. पश्चिम उपनगर से 13 फरवरी तक 166 शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन एक दिन बाद 14 फरवरी को 173 शिकायतें मिली. यहां कुल 339 शिकायत दर्ज कराई गई है. इसी तरह पूर्व उपनगर से 13 फरवरी तक 105 और 14 फरवरी को 158 मिला कर कुल 263 शिकायत दर्ज की गई है. आखिर दिन की समयसीमा खत्म होने तक बीएमसी के पास 812 शिकायतें और सुझाव मिले हैं.