Breaking Newsमुंबई

दीवाली बाद नये ड्रेस में नजर आएंगे मनपा स्कूल के विद्यार्थी

बीएमसी ने 15 साल बाद किया ड्रेस में बदलाव

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई.मुंबई नगर निगम स्कूलों के  (Students of Municipal School will be seen in new dress after Diwali)छात्र दिवाली के बाद अपनी नई आकर्षक यूनिफॉर्म में नजर आएंगे.  सोमवार से नगर निगम द्वारा नियुक्त ठेकेदारों से यूनिफॉर्म की आपूर्ति शुरू हो गई है. इसलिए अगले कुछ दिनों में जब वर्दी की आपूर्ति पूरी हो गई है. लगभग 15 साल बाद बीएमसी ने स्कूली बच्चों के ड्रेस में बदलाव किया है.  दिवाली के बाद जब बच्चे स्कूल आएंगे तो पारंपरिक सफेद शर्ट और नीली पैंट और स्कर्ट के बजाय अब वे नीले और भूरे रंग की चेकर्ड सफेद शर्ट में दिखाई देंगे.

मुंबई नगर निगम के स्कूलों के छात्रों को वर्दी सहित 27 स्कूली वस्तुओं की आपूर्ति नि:शुल्क वितरित की जा रही है और इस वर्ष इन सामग्रियों के वितरण में देरी के कारण स्कूल शिक्षा विभाग को आलोचना झेलनी पड़ी थी. स्कूल शुरू होने के बाद भी ये सामग्री नहीं मिली, इसके विपरीत टेंडर प्रक्रिया पूरी होने और ठेकेदारों के चयन के बाद प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. छह महीना देर से मिल रहे ड्रेस अब बदलाव के साथ मिलेंगे.

मुंबई पब्लिक स्कूल के लिए नया ड्रेस 

अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिड़े और संयुक्त आयुक्त अजीत कुंभार ने नगर निगम के स्कूलों की पारंपरिक पुराने ड्रेस को बदलने और मुंबई पब्लिक स्कूलों के लिए एक नई वर्दी डिजाइन करने के प्रयास किए हैं. उनकी अवधारणा ने एक नई वर्दी के डिजाइन का नेतृत्व किया और इसके कारण निविदा में देरी हुई और बच्चों को वर्दी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। लेकिन अब ये यूनिफॉर्म देर से मिलने के बावजूद बच्चों को अलग-अलग आकर्षक रंग की यूनिफॉर्म मिलने वाली है.

नगर निगम के साढ़े तीन लाख छात्र-छात्राओं के लिए दो-दो गणवेश के अतिरिक्त सात लाख गणवेश खरीदने के लिए निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को 50 हजार ड्रेस प्राप्त हुए हैं. नगर निगम के अपर आयुक्त अश्विनी भिड़े ने बताया कि स्कूली बच्चों को प्रथम चरण की यूनिफॉर्म की आपूर्ति सोमवार को प्राप्त हुई थी और इस तरह अगले कुछ दिनों में यह यूनिफॉर्म मिल जाएगी.

अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि यूनिफॉर्म नए और आकर्षक डिजाइन में होंगे. जब भी यूनिफॉर्म के पैटर्न में बदलाव किया गया है तो इस तरह की देरी होती रही है. इसलिए उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि अब से ये वर्दी समय पर उपलब्ध हो जाएगी.

इससे पहले 2007 में नगर निगम के स्कूलों के बच्चों की वर्दी सफेद नीली ग्रे धारीदार शर्ट और नीली पैंट और स्कर्ट के पैटर्न को बदला था. उपायुक्त राजेश कुंभार, शिक्षा अधिकारी राजेश कंकाल व राजू तड़वी के प्रयास से नई यूनिफॉर्म तैयार की है. नगर निगम के बच्चे दिवाली छुट्टी के बाद जब स्कूल आएंगे तब नई आकर्षक व अलग-अलग रंग की यूनिफॉर्म में नजर आएंगे.

Related Articles

Back to top button