Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईव्यापार

म्हाडा ने पेश किया 2885.92 करोड़ रुपए घाटे का बजट

म्हाडा प्राधिकरण ने दी 10,764.99 करोड़ रुपए बजट को मंजूरी

मुंबई में 4,623 घर बनाने का प्रस्ताव
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण  (म्हाडा) ने वर्ष 2022-23 के लिए 2885.92 करोड़ (MHADA presented deficit budget,of Rs 2885.92 crore ) रुपए घाटे का बजट आज पेश किया. प्राधिकरण ने 10764.99 करोड़ रूपए के बजट को अनुमोदित किया है. वर्ष 2021-22 में 1009.02 करोड़ रुपए था जो बढ़ कर डबल हो गया है. इस बजट में एक साल में 15,781 घर बनाने की योजना है.जबकि मुंबई में 4,623 घर बनाने का प्रस्ताव है.
 वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट में प्राधिकरण के मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर, अमरावती, औरंगाबाद, कोकण के प्रादेशिक मंडलों की तरफ से कुल 15 हजार 781 फ्लैट का निर्माण करने की योजना है. इसके लिए बजट में  7029.39 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  मुंबई मंडल के लिए वर्ष 2022-23 के अनुमानित बजट में 3738.40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. मुंबई में म्हाडा 4 हजार 623 फ्लैट बनाने का प्रस्ताव रखा है. मुंबई बोर्ड ने बीडीडी चालों का पुनर्निर्माण करने के लिए 2132.34 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. वडाला अंटापहिल में गृहनिर्माण योजना के लिए 29 करोड, बॉम्बे डाईंग मिल वडाला गृह योजना के लिए  64 कोटी रुपये, कोपरी पवई गृहनिर्माण योजना के लिए 145.54 करोड़, मागाठाणे बोरिवली के लिए 50 करोड़,, खडकपाडा दिंडोशी  गृहनिर्माण योजना के लिए  15 कोटी रुपये, पहाडी गोरेगाव के लिए 250 करोड़ रुपए का प्रावधान बजट में किया है. सिद्धार्थ नगर (पत्राचाळ), गोरेगाव परियोजना के लिए 435 करोड़ रुपए,धारावी पुनर्विकास प्रकल्प द्वितीय चरण के लिए 91.18 करोड़ रुपये और बांद्रा स्थित म्हाडा मुख्यालय की मरम्मत के लिए 15 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.
  अन्य मंडलों के लिए कितना बजट
म्हाडा के अंतर्गत आने वाले कोकण मंडल के लिए
2971.50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे  7 हजार 592 घर बनाए जाएंगे वर्तक नगर पुलिस कालोनी के लिए 200 करोड़ और ठाणे जिला मफतलाल भूमि अधिग्रहण के 1002.50 करोड़ रुपए आवंटित किए जाएंगे.
पुणे मंडल के लिए  बजट में 664.32 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है जिससे 1 हजार 253 घरों का निर्माण किया जाएगा. भूमि अधिग्रहण के लिए 380 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. नागपुर मंडल के लिए 388.97 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.नागपुर में  195 घर बनाने में के अलावा भूमि अधिग्रहण के लिए 169.92 खर्च किए जाएंगे.
इसी प्रकार औरंगाबाद मंडल को 136.90 करोड़ रुपए दिया गया है जिससे 2762 घरों का निर्माण किया जाएगा. नासिक मंडल को  35.72 करोड़ रुपए मिलेंगे, जिससे 220 घरों के निर्माण की योजना है.
अमरावती मंडल के लिए बजट में 75.57 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया गया है. वहां 136 घरों का निर्माण किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button