Breaking Newsधर्ममहाराष्ट्रमुंबई

डेढ़ दिन की गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शुरु

दोपहर 3 बजे तक कुल 710 गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई की सड़कों में गड्ढों  की बाधाओं को पार करते हुए भगवान गणेश जी का 31अगस्त को धूमधाम से आगमन हुआ था. भक्तों के घर में विराजे डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन शुरु हो गया है.(Immersion of Ganesh idols started for one and a half day)
गुरुवार दोपहर 3 बजे तक कुल 710 गणेश प्रतिमाओं और 4 हरतालिका प्रतिमाओं को प्राकृतिक व कृत्रिम तालाब विसर्जन स्थलों में उत्साहपूर्वक विसर्जित किया गया.
बीएमसी के अनुसार  विसर्जित की गणेश प्रतिमाओं में 5 सार्वजनिक और 652 घरेलू ,53 हरतालिका प्रतिमाओं को प्राकृतिक विसर्जन स्थल पर विसर्जित किया गया.
नगर निगम ने इस साल 152 कृत्रिम तालाब बनाए हैं. इन कृत्रिम तालाबों में 14 घरों की गणेश प्रतिमाओं और 2 हरतालिका प्रतिमा को विसर्जित किया गया है.
   मुंबई नगर निगम ने श्री गणेशोत्सव के लिए दो महीने पहले ही तैयारी शुरु की थी. मुंबई में 73 प्राकृतिक विसर्जन स्थलों जैसे गिरगांव, दादर, जुहू आदि तथा 152 कृत्रिम तालाब में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्था की गई है.
  नगर निगम ने विसर्जन स्थल पर निर्मल्य कलश, समुद्र, खाड़ी, लाइफ गार्ड, मोटर बोट, कंट्रोल रूम, मोबाइल टॉयलेट, ऑब्जर्वेशन टावर, चिकित्सा सहायता, बिजली व्यवस्था, एम्बुलेंस, श्री गणेश मूर्ति संग्रह केंद्र आदि सुविधाएं प्रदान की हैं. प्राकृतिक विसर्जन स्थल पर बड़ी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए क्रेन की भी व्यवस्था की गई है. घरेलू गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए 152 स्थानों पर कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था की गई है.
बीएमसी ने समुद्र के किनारे रात में विसर्जन के लिए फ्लड लाइट्स लगाए हैं. विसर्जन स्थल पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पिछले साल 11 सितंबर 2021 को डेढ़ दिन 81 गणेश प्रतिमाओं और 3 हरतालिका प्रतिमा का विसर्जन किया गया था.

Related Articles

Back to top button