Breaking Newsमनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई

महाभारत सीरियल के शकुनी मामा का किरदार अदा करने वाले गुफी पेंटल का निधन

शाम 4 बजे ओशिवरा में होगा अंतिम संस्कार

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

Gufi Paintal Passes Away: महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल का आज निधन हो गया. गूफी पेंटल को 10 दिन पहले हार्ट अटैक आने के कारण अस्पताल में  भर्ती कराया गया था जहां आज निधन हो गया. गूफी पेंटल के भतीजे हितेन‌ पेंटल ने उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उम्र संबंधी क‌ई‌ बीमारियों‌ से जूझ रहे गूफ़ी पेंटल का हार्ट अटैक से आज सुबह 9 बजे के करीब निधन हो गया.

गूफ़ी पेंटल पिछले‌ लगभग 10 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. अस्पताल के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. हालांकि दो दिन से उनकी तबीयत में काफ़ी सुधार देखा जा रहा था और ऐसे में उनके घर वालों को उनके स्वस्थ होकर घर जाने‌ की उम्मीद बंधी थी. लेकिन आज वे जिंदगी की जंग हार गए. उनका अंतिम संस्कार आज शाम‌ 4 बजे ओशिवरा श्मशान भूमि में किया जाएगा.

टीना घई ने दी थी गुफी पेंटल की तबियत खराब होने की जानकारी
एक्ट्रेस टीना घई ने सबसे पहले गूफी पेंटल की तबीयत को लेकर अपडेट दिया था. टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर बताया था, “गुफी पेंटल तकलीफ में हैं उनकी जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कीजिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था.

गुफी पेंटल ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया था. उन्होंने साल 1975 की फिल्म ‘रफू चक्कर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उन्हें बीआर चोपड़ा के सीरियल ‘महाभारत’ में शकुनि मामा का किरदार निभाकर देश दुनिया में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button