
आईएनएस न्यूज नेटवर्क
दिल्ली. जनता दल के पूर्व अध्यक्ष और समाजवादी नेता शरद यादव का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. (Sharad Yadav passed away) वे गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती थे. शरद यादव की बेटी सुभाषिनी ने ट्वीट कर शरद यादव के मृत्यु की जानकारी दी. शरद यादव की मृत्यु पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी शोक प्रकट किया.
गुरूवार रात 10.19 पर गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में उनका निधन हो गया. वे बिहार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से सांसद चुने गए थे. लोहिया वाद के प्रखर समर्थक, समाजवाद के विचारक नेता के तौर पर उनको जाना जाता था.
प्रधानमंत्री ने लिखा कि शरद यादव अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में खुद को संसद और मंत्री के रुप में प्रतिष्ठित किया. मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रेषित करता हूं.
बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि मंडल मसीहा, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक शरद यादव का असामायिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से मैं मर्माहत हूं. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार के साथ खड़ा है.