Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मुंबई में आज फिर 24 घंटे के लिए एर्लट

कोकण,गोवा, घाट क्षेत्रों के लिए रेड एलर्ट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई में एक हफ्ते की मूसलाधार बारिश के बाद आज सुबह बारिश ने थोड़ा विराम ले लिया है. हालांकि मौसम विभाग ने एक बार फिर जोरदार बारिश होने का अनुमान (Alert again for 24 hours in Mumbai today) जताया है. आज दोपहर से अगले 24 घंटे के लिए मुंबई में अलर्ट (Mumbai  जारी किया गया है. इसलिए मुंबईकरों को मौसम के थपेड़ों से बचने के लिए में घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.
पिछले हफ्ते हुई बारिश की वजह से इस साल का मॉनसून मुंबई के सांताक्रुज में 100 सेंटीमीटर का आंकड़ा पार कर चुका है. कोलाबा में भी बारिश 95 सेमी तक पहुंच गई है. कम अवधि में अधिक वर्षा का पूर्वानुमान जुलाई में हुई वर्षा से सिद्ध होता है.
मुंबई में दहिसर, बोरीवली, मलाड, कांदिवली, जोगेश्वरी, अंधेरी, बांद्रा और दादर में भारी बारिश हुई. मुंबई में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है. पूरी रात बारिश हुई, जबकि मुंबई के अंधेरे मेट्रो में पानी भर गया.
महाराष्ट्र में ऐसे रहेगा बारिश का हाल 
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक सिंधुदुर्ग से पालघर के साथ-साथ पुणे, कोल्हापुर और सतारा के घाट क्षेत्रों में मौसम सक्रिय था हम आशा करते हैं कि अगले पांच दिनों तक यही स्थिति रहेगी. आईएमडी मुंबई के मौसम वैज्ञानिक जयंत सरकार ने बताया कि  इस अवधि के दौरान कम आबादी वाले क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में भी शुक्रवार को रेड अलर्ट है. पुणे, कोल्हापुर और सतारा के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा की संभावना है.
5 से 8 जुलाई तक कोंकण और गोवा में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना व्यक्त की थी, अगले पांच दिनों तक  दक्षिण गुजरात क्षेत्र और मध्य महाराष्ट्र के घाटों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. पश्चिम मध्य प्रदेश में भी मूसलाधार से अति मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. अगले साढ़े चार दिनों तक पूरे राज्य में बारिश की संभावना है. कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और देश के कुछ अन्य हिस्सों में अत्यधिक बारिश की संभावना है.

Related Articles

Back to top button