Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

महाराष्ट्र में बीजेपी का उड़ा गुलाल, शिवसेना उम्मीदवार हारा

मविआ को समर्थन दे रहे 10 निर्दलीय विधायकों ने दिया भाजपा को वोट

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव को लेकर 9 घंटा चले राजनीति नाटक का पटाक्षेप हो गया. भाजपा के तीनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर महाविकास आघाड़ी के दावे की धज्जियां उड़ा दी. भाजपा के रणनीतिकार देवेंद्र फडणवीस के दांव से महाविकास आघाड़ी के चाणक्य शरद पवार चारों खाने चित हो गए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि शिवसेना का गुलाल उड़ेगा लेकिन भाजपा ने उनके पैर के नीचे से जमीन सरकाते हुए आघाड़ी सरकार को समर्थन दे रहे 10 वोट खींच कर मविआ को बड़ा झटका दिया है.

किसे मिले कितने वोट

भाजपा के पीयूष गोयल को 48, अनिल बोंडे को 48 और धनंजय महाडिक को 41 वोट मिले. जबकि कांग्रेस ने ने अपने सभी 44 वोट इमरान प्रतापगढ़ी को दिया, राष्ट्रवादी कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार प्रफुल्ल पटेल को 43 वोट दिया. शिवसेना के संजय राउत को 41 वोट और संजय पवार को 33 वोट मिले. अपने सभी चारों उम्मीदवारों के जीत के बड़े-बडे दावे करने वाले आघाड़ी सरकार के नेता चारों खाने चित हो गए. राज्यसभा चुनाव में तीसरे उम्मीदवार को जीत दिलाने वाले फडणवीस किंगमेकर साबित हुए.

आघाड़ी के 10 वोट फूटे

आघाड़ी सरकार को समर्थन दे रही छोटी पार्टियां और निर्दलीयों के 10 वोट भाजपा के धनंजय महाडिक को मिले. इसका परिणाम 20 तारीख को होने वाले विधान परिषद चुनाव पर पड़ेगा. भाजपा के पास विधान परिषद में 4 उम्मीदवारों की जीत के लिए पर्याप्त वोट हैं लेकिन भाजपा ने 6 उम्मीदवार खड़ा कर महाविकास आघाड़ी सरकार की धड़कनें बढ़ा दी है.

शिवसेना ने रिस्क लिया

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि पर्याप्त वोट नहीं होने के बाद भी उम्मीदवार खड़ा कर रिस्क लिया था. भाजपा नेता फडणवीस अपने उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट जुटाने में कामयाब रहे. बहुजन विकास आघाड़ी का वोट भाजपा को मिला. कहा तो यह भी जा रहा है कि एमआईएम के 2 वोट में से एक वोट भाजपा उम्मीदवार को मिला है.

शिवसेना के संजय राउत से हमारे महाडिक को अधिक वोट

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह जीत हवा हवाई नहीं थी बल्कि पूरी तरह से वोटों जुटाने से हुआ है. शिवसेना का एक वोट खराब होने के अलावा यदि रांका के मलिक और देशमुख को भी वोट देने का मौका मिलता उसके बाद भी हमारा उम्मीदवार जीत कर आता. फडणवीस ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह कि शिवसेना के आधिकारिक उम्मीदवार संजय राउत से भी ज्यादा वोट हमारे तीसरे उम्मीदवार को मिला है.

 

Related Articles

Back to top button