Breaking Newsउत्तर प्रदेशक्राइम

योगेश यादव हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार, फरार अभियुक्तों की सरगर्मी से तलाश

बदलापुर में जिला पंचायत सभासद की गोली मारकर हुई थी हत्या

डॉ आर के गौतम

जौनपुर. जौनपुर जिले के बदलापुर (Badlapur) तहसील  में सोमवार को जिला पंचायत सभासद योगेश यादव  (Yogesh Yadav Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस मामले पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. (Two Accused Arrested by police)इस मामले में अब भी दो प्रमुख आरोपी फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.

नगर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने बताया  कि थाना बदलापुर पुलिस ने एच.एस. योगेश यादव की हत्या करने वाले वांछित दो अभियुक्तों विकास शर्मा व शशिकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी जनपद जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी बदलापुर, शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में योगेश यादव को सोमवार को गोली मारकर हत्या करने वाले वांछित अभियुक्तों विकास शर्मा पुत्र दिनेशचन्द्र शर्मा नि0 ग्राम पट्टीदयाल थाना बदलापुर जौनपुर, शशिकेश शुक्ला उर्फ गोलू शुक्ला पुत्र नन्हे शुक्ला उर्फ अजय प्रकाश शुक्ला ग्राम मछलीगांव थाना बदलापुर जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर सरोखनपुर हाईवे पुलिया के नीचे से  गुरुवार को दबोच लिया गया.

प्रमुख अभियुक्तों की तलाश जारी

हत्या मे शामिल अन्य दो प्रमुख अभियुक्तों  पुष्पेन्द्र दुबे उर्फ बन्टी (ग्राम प्रधान पट्टी दयाल थाना बदलापुर जौनपुर,  काजू दूबे पुत्रगण सुनील दुबे पट्टी दयाल थाना बदलापुर की तलाश जारी है.

हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार थे. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए की टीमें गठित की गई थी. गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों के पास से 700 रुपए नगद और एक हीरो सीडी डीलक्स मोटर साइकिल बरामद की गई है.

अभियुक्तों का रहा है आपराधिक इतिहास

मृतक योगेश यादव और उनकी हत्या करने वाले अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. इस हत्या में चुनावी रंजिश के साथ क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर हुई विवाद के तौर पर भी देखा जा रहा है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर हत्या,  हत्या का प्रयास, मारपीट,धमकी देने सहित विभिन्न आपराधिक मामला बदलापुर थाने में दर्ज हैं. मृतक योगेश यादव पर भी कई हत्या के केस दर्ज हैं, साथ ही उन पर 28 मुकदमे दर्ज चल रहे थे.

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बदलापुर संतोष कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल अमित सिंह, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल थे. हत्या के दूसरे दिन भारी पुलिस सुरक्षा बलों, पीएसी, एस एच ओ, बदलापुर, खुटहन की उपस्थिति में मृतक योगेश यादव का पिलकिछा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया था. अंतिम संस्कार के समय मल्हनी सपा विधायक लकी यादव, सपा नेता अरुण यादव, एवं सपा के अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

 

 

Related Articles

Back to top button