Breaking Newsविदेश

इजराइल का पेजर बम लेबनान में एक साथ फट गए हजारों कम्युनिकेशन डिवाइस, 5 हजार से ज्यादा लोग हुए घायल, 8 की मौत

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. इजराइल के पेजर बम से लेबनान में हाहाकार मच गया. लेबनान में आतंकी संगठन हिजबुल्ला और आम नगरिक कम्युनिकेशन डिवाइस पेजर का उपयोग करते हैं. मंगलवार को अचानक एक साथ हजारों की संख्या में पेजर फट गए जिसमें अब तक 5000 से ज्यादा लोगों के घायल होने का समाचार है. अब तक 8 लोगों की मौत हो गई है. इजरायल ने कम्युनिकेशन डिवाइस को हैक कर उसे पॉकेट बम में बदल दिया. (Israel’s use pager bomb exploded thousands of communication devices simultaneously in Lebanon, more than 5 thousand people injured, 8 dead)

लेबनान के अस्पतालों में घायलों की लाइन ही नहीं खत्म हो रही है. घायलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऑफिस, बाजार, दुकान, वाहन सब जगह पेजर ब्लास्ट से अफरातफरी मची हुई है. किसी के हाथ उड़ गए तो किसी की जांघ फट गई. किसी का चेहरा तो किसी का पेट फट कर अंतड़ियां बाहर निकल गई हैं.

लेबनान में सभी कम्युनिकेशन डिवाइस को बंद कर देने का आदेश जारी किया गया है. दो इंच के छोटे डिवाइस को इजरायल ने बम में बदल दिया. अस्पतालों में चीखें ही सुनाई दे रही हैं. दरअसल पेजर एक छोटा कम्युनिकेशन डिवाइस है जिस पर संदेश भेजा जाता है. हिजबुल्ला के सैनिक इस डिवाइस का इस्तेमाल सूचना पहुंचाने के लिए करते हैं. इजरायल ने एक झटके में आतंकियों के बीच सूचना के आदान प्रदान को ही खत्म कर दिया.

एक्स हैंडल पर सैंकड़ों घायलों की तस्वीर और वीडियो अपलोड किए गए हैं. लेबनान में इजरायल के ‘ऑपरेशन बीपर’ के तहत यह बड़ा हमला किया हैं, वह बिना सैनिक ऑपरेशन के जेब में रखे गए पेजर में बीप की आवाज आने के बाद पेजर फट गए.

Related Articles

Back to top button