Breaking Newsमुंबई
भांडुप जल शोधन केंद्र में मरम्मत का काम पूरा, शुरू हुई पानी की आपूर्ति
पानी बंद होने से बीएमसी ने एक साथ किए 38 काम

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मुंबई मनपा ( Water suply started in Mumbai) के जल विभाग ने भांडुप जल शोधन केंद्र के पास 4000 मिमी पाइप लाइन डालने, वाल्व और पानी की पाइप लाइन के मरम्मत का काम पूरा कर लिया.
4 फरवरी तक कम दबाव से पानी
30 जनवरी को सुबह 10 बजे से बंद पानी को 31 जनवरी सुबह 10 बजे शुरु किया जाना था, लेकिन काम बढ़ जाने के कारण अतिरिक्त 10 घंटे का समय लगा. आखिरकार 34 घंटे बाद चरणबद्ध तरीके से पानी की आपूर्ति शुरु की गई है. हालांकि बीएमसी ने कहा कि 4 फरवरी तक कम दबाव से जलापूर्ति की जाएगी.
42 वर्ष में पहली बार बंद हुआ पानी
42 वर्ष में पहली बार 24 घंटे के लिए बंद किए पानी आपूर्ति के बीच बीएमसी ने केवल भांडूप जल शोधन केंद्र ही नहीं मुंबई में 38 जगहों पर मरम्मत का काम कर एक रिकॉर्ड बनाया है. बीएमसी के अनुसार इसके लिए पूर्व तैयारी कर अलग अलग टीमें गठित की गई थीं. बीएमसी ने कहा कि सभी कार्य अब पूरे हो चुके हैं और जिन 14 वार्डों में जलापूर्ति प्रभावित थी, उन सभी वार्डों की जलापूर्ति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. जल अभियंता विभाग ने इस दौरान सहयोग के लिए मुंबईकरों को धन्यवाद दिया है.

बीएमसी का अनुरोध उबाल कर पिएं पानी
जिन कार्यों के लिए पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई थी, उन सभी कार्यों को जल अभियंता विभाग की टीमों द्वारा 34 घंटे में युद्ध स्तर पर पूरा किया गया. हाल ही में नए जल चैनल के कनेक्शन, वाल्व की लगाने और लीकेज की मरम्मत सहित कुछ अन्य तकनीकी कार्य किए गए.जल अभियंता विभाग नागरिकों से अपील कर रहा है कि वे पीने के पानी को एक निवारक उपाय के रूप में छान लें और उबाल कर ही पिएं.