Breaking Newsमुंबई

गोरेगांव फिल्म सिटी के पास लगी आग बेकाबू लगातार सिलेंडर विस्फोट से भड़की आग

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. गोरेगांव फिल्म सिटी के पास संतोष नगर, नागरमोडी पाड़ा इलाके में गुरुवार शाम 7.30 बजे आग बेकाबू हो गई है. लगातार सिलेंडर ब्लास्ट के कारण के आग ज्यादा भड़क गई है. मुंबई फायर ब्रिगेड ने इस आग को दो लेवल की आग घोषित किया है. (Fire broke out near Goregaon Film City, fire broke out due to continuous cylinder explosion)

एक झोपड़े में लगी आग सिलेंडर विस्फोट के बाद आग कई झोपड़ों तक पहुंच गई है. झोपड़े में लगी आग की लपटे कई किमी दूर तक नजर आ रही है. आग लगने की सूचना मिलने मौके मुंबई फायर ब्रिगेड, मुंबई पुलिस, अडानी इलेक्ट्रिसिटी, 108 एंबुलेंस के अलावा  स्थानीय मनपा स्टाफ को तैनात किया गया है. आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। लोग चीखते चिल्लाते  बाहर की ओर भागने लगे. मुंबई फायर ब्रिगेड का कहना है कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है.

मुंबई आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार आग बुझाने के लिए पांच से छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में लगी हैं. झोपड़ों में जाने के लिए गलियां संकरी होने से फायर ब्रिगेड के जवानों को आग बुझाने में परेशानी हो रही है. फिल्म सिटी के पास जिस जगह आग लगी है वह घनी आबादी वाला इलाका है. यहां पर भंगार के गोदाम और रिहायशी झोपड़े हैं. घरों में सिलेंडर होने के कारण उनमें विस्फोट हो गया. इससे आग तेजी से फैल गई. फायर ब्रिगेड के अनुसार आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग में अब तक किसी के घायल होने का समाचार नहीं मिला है.

Related Articles

Back to top button