Breaking Newsविदेश

इजरायल ने किया ईरान पर बड़ा हमला, ईरान के सैन्य ठिकानों पर 100 से ज्यादा विमानों से किया हमला

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. आखिरकार इजरायल ने ईरान द्वारा अपने उपर किए गए मिसाइल हमलों का तगड़ा जवां दिया है. इजरायल ने शनिवार को ईरान पर 100 से अधिक एफ 35 फाइटर जहाजों से हमला कर कई सैन्य ठिकानों को उड़ा दिया. इससे पूरे ईरान में अफरातफरी मच गई. (Israel launched a major attack on Iran, attacked Iran’s military bases with more than 100 aircraft)

इजरायल का ईरान पर पलटवा

इजरायल ने तेहरान सहित कई शहरों पर भीषण बमबारी कर ईरान को दहला दिया. ईरान में तमाम डिफे़स सिस्टम तैनात किए जाने के बाद भी इजरायल का हमला कारगर रहा. आईडीएफ ने इस हमले की पुष्टि की हैं. आईडीएफ के हमले के ईरान ने अपने हवाई स्पेस को बंद कर दिया.

इजरायल ने आईआरजीसी मुख्यालय को ही बम से उड़ा दिया. ईरान की राजधानी तेहरान बम धमाकों से दहल गई. कई इमारतें आग के गोलों में तब्दील हो गई. इजरायल के हमले से तेहरान की तरह ही ईरान के कई शहरों में एक साथ की गई भीषण बमबारी के बाद इसे तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत बताया जा रहा है.

Israel Attack Iran

इस हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर पलटवार की चेतावनी दी है. ईरान ने कहा है कि हम पूरे इजरायल को खत्म कर देंगे. 26 दिन बाद इजरायल के पलटवार पर ईरान ने कहा कि इजरायल के ज्यादातर हमले को डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया.

Related Articles

Back to top button