जटिलताओं से भरे 110 किलो वजन की महिला का सफल प्रसव
कामा अस्पताल के डॉक्टरों की उपलब्धियों का नतीजा

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कामा अस्पताल के डॉक्टरों ने जटिलताओं से भरे एक 110 किलो वजन की महिला का सफल सेजरियन सर्जरी करके महिला और उसकी प्यारी बच्ची को बचाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. (Successful delivery of a 110 kg female with complications)
इस महिला को प्रसव पीडा के बाद फौरन कामा एंड अल्बलेस हॉस्पिटल के इंटेंसिव केयर यूनिट में मंगलवार 8 तारीख को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में भर्ती होने के बाद महिला अस्वस्थ महसूस कर रही थी और सिरदर्द से पीड़ित थी. डॉक्टर की जांच में पता चला कि महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है. इसके बाद महिला को एंटीहाइपरटेंसिव दवा दी गई. उसके बाद महिला की सोनोग्राफी और थायरायड की जांच कराई गई.
कामा अस्पताल प्रशासन के डॉक्टर ने बताया कि सोनोग्राफी के बाद रिपोर्ट से डॉक्टर को पता चला कि महिला के बच्चे की हालत स्थिर है. इसके बाद महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया गया. इस सर्जरी के बाद महिला को ब्लड चढ़ाया गया.और महिला ने एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया. हालांकि महिला ने अपनी पहचान छुपाने के लिए फोटो जारी करने से मना कर दिया.