Breaking Newsमुंबई

वडाला में 55 अवैध झोपड़ों पर चला बुलडोजर

मुंबई कलेक्टर की कार्रवाई, कई एकड़ भूमि मुक्त

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. वडाला Wadala East 55 illigal slum bulldozed by BMC) पूर्व के शांतिनगर में मदीना मस्जिद के पास  अवैध रूप से बनाए गए 55 झोपड़े पर बुलडोजर चला कर जमींदोज़ कर दिया गया. यह झोपड़े कलेक्टर की जमीन पर बनाए गए थे. मंगलवार सुबह मुंबई सिटी कलेक्ट्रेट के अधिकारी वडाला टीटी पुलिस के प्रोटेक्शन के साथ शांतिनगर में अवैध रूप से बनाए गए झोपड़ों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जिसका झोपड़ा धारकों ने विरोध किया.

कलेक्ट्रेट के अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में अवैध रूप से झोपड़ों का निर्माण कर लिया गया था. हमने झोपड़ों को तोड़ने के पहले भी मुंबई महानगरपालिका और पुलिस से सहयोग करने के पत्र दिया था. लेकिन मंगलवार को बीएमसी एफ उत्तर विभाग और पुलिस का सहयोग प्राप्त होने के बाद झोपड़ों को तोड़ कर की एकड़ भूमि मुक्त करा ली गई.

इस तोड़क कार्रवाई में महानगरपालिका के तीन बुलडोजर, डंपर और 20 से अधिक लेबर लगाए गए थे. झोपड़ों को तोड़ने का विरोध कर रहे नागरिकों को पुलिस ने फटकार कर वहां से भगा दिया. मदीना मस्जिद के पास बड़े-बड़े गालों का अवैध रूप से निर्माण किया गया था जिसमें गैरेज, दुकान, और जिम आदि खोले गए थे. कुल 55 झोपड़ों को तोड़ा गया. एक झोपड़े में जिम खोला गया था उसे सामान निकालने के एक महीने का समय दिया गया है.

Related Articles

Back to top button