Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबई

मंडाले के भंगार गोदाम में भीषण आग

12 गोदाम जलकर राख

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. मानखुर्द इलाके के मंडाला स्थित भंगार बाजार गोदाम एक बार फिर आग की लपटों में घिर गया. सुबह 3 बजे लगी आग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. आग लगने की जानकारी मिलने पर  फायर ब्रिगेड की 12 फायर टेंडर, 10 टैंकर आग बुझाने के लिए पहुंचे थे. पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक 12 से अधिक गोदाम जल कय खाक हो गए.  आग इतनी भीषण थी इससे उठने वाली लपटें कई किमी दूर से दिखाई दे रही थी. हालांकि इस आग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
बीएमसी आपातकालीन विभाग से प्राप्त मानखुर्द लिंक रोड पर  स्थित मानखुर्द मंडाला में रात 3 बजकर 21 मिनट के दौरान लेवल-3 की आग लगी थी. आग भंगार के गोदाम में लगने के बाद इलाके के दूसरे गोदाम में भी फैल गई.  आग लगने की खबर के कारण वहां भीड़ जमा हो गई. आग को काबू करने में पांच घंटे लगे. फायर ब्रिगेड के अनुसार अभी कूलिंग करने का काम चल रहा है. रात में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है.
मंडाले में आगजनी की यह पहली घटना नहीं है. लगभग हर साल यहां आग लग जाती है. भंगार के गोदामों में कपड़े से लेकर, लकड़ी ,प्लास्टिक और केमिकल आदि रखे जाते हैं जिस कारण आग विकराल रुप धारण कर लेती है. नजदीक में रिहायशी बस्ती नहीं है वरना माल के साथ जान जाने का जोखिम बढ़ जाता.

 

Related Articles

Back to top button