Breaking Newsक्राइमदिल्ली
टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो वायरल, दिल दहला देने वाला है वीडियो
सोच-समझ कर रची गई हत्या की साज़िश

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
Tillu Tajpuriya Murder Viral Video: दिल्ली के तिहाड़ के जेल में मंगलवार की सुबह गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो वायरल हो गया है. (Video of Tillu Tajpuria’s murder goes viral, heart wrenching video)
टिल्लू की हत्या का वीडियो इतना खौफनाक है कि कमजोर दिल वाले उसे देख कर सदमे में आ सकते हैं. तिहाई जेल के बैरक नंबर आठ में बंद योगेश टुंडा और उसके साथियों मिलकर टिल्लू को ग्रिल के राड और सुओं से गोद गोद कर मार डाला. मौत की नींद सुला दिया था. इस हत्याकांड की रिकार्डिंग सीसीटीवी में कैद हो गई है. चार लोग मिलकर टिल्लू को तब तक धारदार हथियारों से गोद रहे थे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई.
जेल के भीतर का 2 मिनट 49 सेकंड के वीडियो को देखकर रूह कांप जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चादर के सहारे हमलावर ऊपरी मंजिल से नीचे उतर रहे हैं. नीचे उतरने के बाद सभी हमलावर टिल्लू के सेल की ओर भागते हैं. और इसके बाद हमलावर टिल्लू पर धारदार हथियार से अटैक करना शुरू कर देते हैं.
वीडियो रिकॉर्डिंग में दिखता है कि जिस जगह टिल्लू राजपुरिया की हत्या की गई वहां सन्नाटा पसरा हुआ है. कुछ देर बाद टिल्लू बगल के सेल की तरफ से अपने सेल की तरफ आता दिखाई देता है. दूसरे गैंग के अपराधियों को अपनी तरफ दौड़ते देख, टिल्लू भागकर अपने सेल का दरवाजा बंद कर रह होता है तभी तीन लोग दरवाजा खीच कर उसे पकड़ लेते हैं. उसके बाद वहीं उस पर हमला बोल दिया जाता है.
टिल्लू को खींच कर नीचे गिरा कर उस तब तक गोदा जाता है जब तक मौत नहीं है जाती. फर्श पर चारों ओर खून ही खून बिखर जाता है.
सोच-समझ कर रची गई हत्या की साज़िश
टिल्लू पर जिस तरह हमला किया गया हमलावरों ने बहुत सोच समझकर कर इसकी साज़िश रची थी.
मंगलवार को योगेश टुंडा नाम के एक कैदी ने अपने साथियों के साथ मिलकर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या की थी. जानलेवा हमले के बाद टिल्लू को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. चार हमलावरों ने मिलकर टिल्लू पर सैंकड़ों वार किए. तिहाड़ जेल प्रशासन ने हत्या करने वाले गोगी गैंग के रियाज, दीपक, योगेश और दीपक के रुप में की है.




