

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
मुंबई. कोरोना के नये वेरिएंट से मची दहशत के बीच भारत में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है. इनमें से 2 केस कर्नाटक 1महाराष्ट्र और 1 केस गुजरात में मिला है.
शनिवार को जामनगर में ओमिक्रॉन का एक मामला पाया गया था. संबंधित व्यक्ति जिम्बाब्वे से वापस आया था. महाराष्ट्र के कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में मिला ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज दक्षिण अफ्रीका से वाया दुबई, दिल्ली होकर मुंबई आया था. इसी के साथ भारत में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है.
मुंबई एयरपोर्ट पर हाईरिस्क देशों से शनिवार सुबह आने वाले 3839 यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है. जबकि अन्य देशों से आये 17,107 यात्रियों में से 344 यात्रियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 दिसंबर से अब तक कुल 8 पैसेंजर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 1 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया है. ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीज के 12 उच्च जोखिम संपर्क और 23 कम जोखिम संपर्क वाले व्यक्तियों कीतलाश कर जांच की गई है. इसके अलावा संबंधित मरीज जिस विमान से आया था उस विमान के 25 अन्य यात्रियों की भी खोज की जा रही है.