Breaking Newsमहाराष्ट्रमुंबईस्वास्थ्य

प्रतिबंधों से बचना है तो कोरोना नियमों का करें पालन

बढ़ते कोरोना केस को लेकर मुख्यमंत्री ने चेताया

आईएनएस न्यूज नेटवर्क

मुंबई. मुंबई सहित महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामले ने सरकार की नींद उड़ा दी है. मुख्यमंत्री ने आज टास्क फोर्स की बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद मुख्यमंत्री (CM Uddhav Thackeray) ने जनता को चेतावनी दी कि यदि कोरोना प्रतिबंधों से बचना है तो नियमों का सख्ती से पालन Follow Covid rules if you want to avoid restrictions)  करें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क का प्रयोग करें  और टीका लगवाएं.

कोरोना एक बार फिर सिर उठा रहा है. पिछले कुछ दिनों से कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है अगले एक पखवाड़े में राज्य सरकार की इस पर नजर रहेगी. यदि नागरिकों को प्रतिबंध नहीं चाहिए तो उन्हें अनुशासित किया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से मास्क पहनने , टीका लगवाने , हाथ धोने और दूरी बनाए रखने की अपील की है.

मुख्यमंत्री के वर्षा आवास समिति कक्ष में बैठक हुई जिसमें मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव , मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार सीताराम कुंटे , स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सहित टास्क फोर्स के सदस्यों ने भाग लिया.

डेढ़ महीने में सात गुना बढ़ी मरीजों की संख्या

16 अप्रैल 2022 तक राज्य में कम से कम 626 सक्रिय मरीज थे. स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. प्रदीप व्यास ने कहा कि आज डेढ़ महीने में यह संख्या सात गुना बढ़कर 4,500 हो गई है. उन्होंने कहा कि मुंबई की पॉजिटिव रेट 6 प्रतिशत पर पहुंच गया है. राज्य का भी बढ़कर 3 प्रतिशत हो गया है.

अस्पतालों को तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को यह देखने का निर्देश दिया गया है कि अस्पतालों और कोविड सेंटरों को अच्छी तरह से तैयार हैं! अस्पतालों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करें, क्या चिकित्सा कर्मी जगह पर हैं और आवश्यक बुनियादी ढांचा है या नहीं.

कोविड जांच की संख्या में कमी आई है. जांंच को बढ़ाने का प्रयास किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कोरोना वायरस के नए रूप हैं , और यदि ऐसा है , तो संक्रमण की संभावना पर नजर रखें .  उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि जल्द ही स्कूल शुरु हो जाएंगे. स्कूल में बच्चों की स्थिति के संबंध में व्यापक निर्णय लिया जाना चाहिए. इस दौरान कोविड टास्क फोर्स के अध्यक्ष डॉ. संजय ओक , डॉ. अजीत देसाई , डॉ. शशांक जोशी , डॉ. राहुल पंडित , डॉ. वसंत नागवेकर , डॉ. तात्याराव लहाने भी उपस्थित थे.

लक्षण दिखे तो यह करें

-अगर आपको बुखार , जुकाम या गले में खराश है तो तुरंत जांच कराएं

-भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करें

-12 और 18 वर्ष की आयु के बीच टीकाकरण बढ़ाएं

-वरिष्ठ नागरिक बूस्टर डोज लगवाएं

– स्वास्थ्य व्यवस्था का बुनियादी ढांचा तैयार करें

-ऑक्सीजन और दवाओं का भंडारण करें

Related Articles

Back to top button