शुरू हुआ गर्मी का कहर, उत्तर प्रदेश में पारा 45 के ऊपर, लू के थपेडों के कारण घर से निकलना मुश्किल
अंडमान पहुंचा मानसून, कुछ दिनों बाद प्री मानसून बारिश से राहत मिलने की उम्मीद

आईएनएस न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh) में गर्मी का कहर शुरू हो चुका है. कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के उपर चल रहा है. लू के थपेडों (Heat waves) ने घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है. कुछ दिनों पहले तक चल रही बेमौसम बारिश के बाद अब गर्मी अपने पूरे तेवर के साथ आ चुकी है. (Heat wave started, mercury above 45 in Uttar Pradesh, it is difficult to leave the house due to heat stroke)
शनिवार को झांसी यूपी में सबसे गर्म रहा. यहां पारा 45.1 डिग्री तक जा पहुंचा. प्रयागराज में भी पारा 44.8 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार से ज्यादा दोनों शहरों के तापमान में दो डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी हुई है. शुक्रवार को झांसी में अधिकतम तापमान 43.2 और प्रयागराज में 42.2 डिग्री था. शनिवार को झांसी लू की चपेट में रही.
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले दो दिन अधिकतम तापमान में प्रभावी वृद्धि होने के आसार हैं. वहीं यूपी के दक्षिणी इलाकों में लू चलने का आसार है.
लू का येलो अलर्ट जारी
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक 21 से लेकर 23 मई तक प्रदेश के कई इलाकों के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, इटावा, औरैया और आसपास के इलाके शामिल हैं.
अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, कानपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, सुल्तानपुर, रायबरेली, जौनपुर,आगरा समेत प्रदेश के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 40 या 40 से अधिक रहा. गर्मी का अहसास इसलिए भी अधिक हो रहा है कि तापमान अब सामान्य से अधिक होने लगा है.
अंडमान पहुचा मानसून
तपती गर्मी के बीच खुशखबरी यह है कि अंडमान में तीन दिन देरी से 20 भी को मानसून ने दस्तक दे दी है. वहां झमाझम बारिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार मानसून आगे बढ़ रहा है. मानसून आगे बढ़ने के परिस्थिति अनुकूल है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), मुंबई और क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (पश्चिमी भारत) के प्रमुख और वैज्ञानिक सुनील कांबले ने महाराष्ट्र में मानसून के आगमन और उसकी प्रगति के बारे में बताया है. इस साल अप्रैल में जारी लॉन्ग रेंज फोरकास्ट (एलआरएफ) के मुताबिक कांबले ने कहा कि महाराष्ट्र में 96 फीसदी तक सामान्य मानसून रहेगा। इसका मतलब है कि राज्य में औसतन 87 मिमी बारिश होगी. कांबले ने कहा कि महाराष्ट्र में 8 जून को मानसून पहुंचगा उसके बाद आगे बढ़ेगा. उत्तर प्रदेश में 20 जून के आसपास मानसून पहुंचने की भविष्यवाणी की गई है. मानसून आने के बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि प्री मानसून बारिश के कारण लोगों बीच बीच में राहत मिलने की उम्मीद है.